उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है 15 साल की लड़की डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी. इसी दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात क्षेत्र के रहने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर ने गांव में क्लीनिक खोला है. बुखार के चलते नाबालिग उसके क्लीनिक पर पहुंची और इलाज के बहाने से आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों से इस घटना के बारे में बताया. तुंरत ही इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.
नाबालिग लड़की से डॉक्टर ने किया रेप
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना ठठिया क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी.
पुलिस ने आरोपी डॉक्टरो को किया गिरफ्तार
इसमें एक डॉक्टर के पर नाबालिग से रेप का आरोप है. लड़की इलाज के लिए उसके पास गई थी तब इस कृत्य को अंजाम दिया गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.