उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला सिपाही के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के मुताबिक, वह करवा चौथ के लिए अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में गांव तक लिफ्ट देने के नाम पर एक शख्स ने उसके साथ कुकृत्य कर डाला. फिलहाल, रेप के आरोपी धर्मेंद्र उर्फ कल्लू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी खुद ही पास के एक पुलिस स्टेशन पहुंचा था, क्योंकि उसे आभास हो गया था कि पीड़िता पुलिस के पास जा रही है. मगर थाने जाकर वह अपना जुर्म कुबूल करने के बजाय बाइक चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करा रहा था.
दरअसल, अयोध्या में पोस्टेड महिला सिपाही शनिवार की रात को कानपुर स्थित एक गांव अपने ससुराल जा रही थी. सादी ड्रेस में महिला सिपाही जब पाली चौराहे पर उतरी तो रात काफी हो चुकी थी. उसका गांव मेन सड़क से दूरी पर था. तभी उसे एक बाइक सवार दिखाई दिया. महिला ने उससे कहा कि "भैया, अगर आप उधर जा रहे हो तो क्या मुझे आगे गांव तक छोड़ दोगे." जिसपर आरोपी धर्मेंद्र उर्फ कल्लू पासवान ने कहा कि "हां-हां, मैं आपको छोड़ दूंगा."
इस तरह महिला सिपाही धर्मेंद्र की बाइक पर बैठ गई. कुछ दूर जाने पर धर्मेंद्र ने कहा कि मेरा ट्यूबवेल आ गया है, मैं जरा इसे बंद कर देता हूं, और वह बाइक मोड़कर उधर की तरफ जाने लगा. उसकी हरकतों से महिला को शक हुआ तो उसने उधर जाने से मना कर दिया. लेकिन धर्मेंद्र जबरदस्ती करने लगा. उसने महिला के कपड़े फाड़ दिए. रेप करने लगा.
वहीं, अपने बचाव में महिला सिपाही नशे में धुत धर्मेंद्र से भिड़ गई. उसने धर्मेंद्र की उंगली काट ली. चीख-पुकार होने पर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. मामले में जॉइंट सीपी (पुलिस कमिश्नर) हरिश्चंद्र ने कहा- धर्मेंद्र उर्फ कल्लू पासवान इतना शातिर था कि घटना के बाद जब उसे आभास हो गया कि मामला पुलिस तक जाएगा तो वह पहले ही एक दूसरी पुलिस चौकी में पहुंच गया. वहां जाकर कहने लगा कि मेरी बाइक चोरी हो गई है.
इस दौरान पीड़ित महिला सिपाही नजदीकी पुलिस चौकी पहुंच गई. उसने अपने साथ हुई रेप की घटना की जानकारी दी. तभी पुलिस वाले धर्मेंद्र को लेकर बाइक चोरी की जानकारी लेने उसी थाने आ गए, जहां महिला ने उसे पहचान लिया. फिलहाल, महिला सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.