उत्तर प्रदेश के बांदा में एक रेप पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. बीए में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसे गर्भवती कर दिया. अब आरोपी युवक शादी करने से इनकार कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके अश्लील वीडियो वायरल और तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी देता है.
इधर-उधर भटकने के बाद मंगलवार पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की मांग की. पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस के पास जाकर उसने शिकायत भी दर्ज कराई थी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद एसपी अभिनंदन ने युवती को न्याय का पूरा भरोसा दिया है.
शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा के साथ रेप
पुलिस ने बताया कि युवती बीए की छात्रा है, कुछ महीने पहले उसके एक रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया था और उसके अश्लील वीडियो भी बनाए. इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार बलात्कार करता रहा. जब वह गर्भवती हो गई तो वह शादी ने इनकार करने लगा.
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की
इस मामले में एसपी अभिनंदन ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई किए जाने का आदेश दिए हैं. SHO कोतवाली नगर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. युवती का युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. आरोपी युवक पहले ही शादीशुदा है, लेकिन युवती उस पर जबरन शादी का दबाव बना रही है. मामले की जांच की जा रही उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.