उत्तर प्रदेश के कौशांबी में नाबालिग रेप पीड़िता की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सोमवार शाम बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी रेप पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहा था. लेकिन पीड़िता इससे इनकार कर रही थी. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
यह घटना महेवाघाट इलाके के एक गांव की है. पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों इसी गांव के हैं. साल 2022 में पवन निषाद नाम के शख्स ने कथित तौर पर पीड़िता का रेप किया था. पीड़िता ने मई 2022 में थाना महेवाघाट में पवन के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था.
कुल्हाड़ी से काटकर की थी रेप पीड़िता की हत्या
कुछ समय पहले आरोपी जेल से छूटकर आया था. आरोप है कि बाहर आने के बाद पवन और उसका बड़ा भाई अशोक निषाद पीड़ित लड़की के परिवार पर सुलहा का दबाव बना रहा था. लेकिन लड़की ने सुलह करने से इनकार कर दिया. इस बात पर पवन गुस्सा गया.
फिर सोमवार, 20 नवंबर को पीड़िता घर से बाहर सामान लेने गई थी. वापस लौटते समय आरोपी पवन और उसके भाई अशोक निषाद ने सरेआम लड़की पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अशोक भी कुछ महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था. उधर मृतक की भाभी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि पवन और अशोक ने प्रभु और लोकचन्द्र भाई के साथ मिलकर लड़की की हत्या की है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में आरोपियों ने सिर पर तीन और गर्दन एक बार वार किया गया था.
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर विवाद था. इसमें एक पक्ष के लोगों ने 20 वर्षीय लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बीती देर रात प्रयागराज के ADG और IG ने भी घटनास्थल