आईआईटी कानपुर में साइबर सुरक्षा प्रोजेक्ट पर काम करने वाली 25 वर्षीय महिला इंजीनियर ने अपने प्रोजेक्ट मैनेजर पर धोखाधड़ी और शोषण का आरोप लगाया है. उसने बताया कि आरोपी ने पहले दोस्ती बढ़ाई, फिर शादी का वादा कर अपने परिवार से बातचीत कराई. एक दिन, जन्मदिन की पार्टी के बहाने उसे फ्लैट बुलाया, जबरन शराब पिलाई और दोस्तों के सामने नाचने को मजबूर किया.
शादी का किया था वादा, की थी जाति गत टिप्पणी
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया और जब शादी की बात आई, तो जातिगत टिप्पणियां कर उसे अपमानित किया. विवाद बढ़ने पर उसने मारपीट की और धमकियां देने लगा.
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता ने पहले आईआईटी प्रशासन से शिकायत की, लेकिन वहां से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार, उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया. जांच के बाद मेडिकल परीक्षण हुआ और अदालत में बयान दर्ज किए गए.
आईआईटी प्रशासन ने मामले की जांच के लिए समिति बनाई है, जबकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब हो कि यह मामला आईआईटी कानपुर में हाल के दिनों में सामने आई दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले, एक रिसर्च स्कॉलर ने भी शादी के नाम पर यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
उत्पीड़न के आरोप पर आईआईटी कानपुर का आधिकारिक बयान
आईआईटी कानपुर अपने समुदाय के सभी सदस्यों के लिए एक सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस तरह के आरोपों को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें निष्पक्षता के साथ जांचा जाए.
वर्तमान घटना में, शामिल दोनों व्यक्ति सेक्शन 8 कंपनी C3iHub के कर्मचारी हैं, और मामले को विधिवत रूप से इसकी आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को भेजा गया है, जो स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार एक व्यापक समीक्षा कर रही है.
समिति के निष्कर्षों के आधार पर और उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. हम सभी से आग्रह करते हैं कि जांच जारी रहने के दौरान शामिल लोगों की गोपनीयता और गरिमा का सम्मान करें.