उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तुरंत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बीती 26 मार्च को भोपा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने पर अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके कलयुगी पति सोनू ने अपनी 12 साल की सौतेली बेटी के साथ बलात्कार किया है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया.
पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया केस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 और 5/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में एक सोतेले पिता ने अपनी बेटी के साथ दुराचार किया था. बच्ची की उम्र करीब 12 वर्ष है.
पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया
जैसे ही इस वारदात की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल टस्ट भी कराया गया. फिर पीड़िता के बयान दर्ज किए गए और पुलिस ने दोषी पिता को गिरफ्तार कर लिए है.
इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी कई बार डरा धमका कर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है. एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.