उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जॉब करने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर 6 माह तक दुष्कर्म करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह एक शोरूम में जॉब करती है.
यहां ग्राहक बनकर आए आरोपी ने उससे दोस्ती की. उसने अपना नाम मुस्लिम बताया और धर्म छुपाकर रिलेशन बनाए. इसके अलावा कुछ रुपये भी उधार लिए पैसे वापस मांगने पर देने से इनकार कर दिया और कहा कि उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा.
पीड़िता का आरोप है कि युवक उसके अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है. युवक ने बताया कि उसके पिता मुरादाबाद जिले में दरोगा हैं. इसलिए शिकायत करने का कोई फायदा नहीं होगा. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. पीड़िता बरेली पुलिस ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती उस समय आई जब सभी बड़े अधिकारी पब्लिक की समस्या सुनकर चले गए थे. उनके संज्ञान में अबतक कोई शिकायत नहीं आई है.
युवती की एप्लिकेशन देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपना नाम और धर्म दोनों छुपाएं हैं. युवक का असली नाम मोहित सक्सेना है. साथ ही उसके खाते से 74 हजार रुपये भी अपने बैंक में ट्रांसफर कराए. वह अब तक धीरे-धीरे डेढ़ लाख रुपये ठग चुका है.