scorecardresearch
 

Banda: खेत में घास काट रही महिला के साथ रेप, SP से शिकायत के बाद लिखा गया मुकदमा

Banda News: खेत में काम कर रही महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उस पर समझौते का दबाव बनाए जाने लगा. इसके बाद उसे मदद के लिए एसपी ऑफिस जाना पड़ा फिर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि जब वह खेत में घास काट रही थी तभी अचानक गांव के एक व्यक्ति ने उसे दबोच लिया और उससे साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पीड़िता का कहना है कि जब वह इस मामले की शिकायत लेकर थाने गई तो पुलिस उस पर समझौता करने का दबाव बनाने लगी. इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस के साथ मिलकर पीड़िता के पति और गवाह पर छेड़खानी का केस दर्ज किया. पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर वह एसपी ऑफिस पहुंची और सीओ को आपबीती बताई. 

इस मामले में SP ऑफिस मीडिया सेल से प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि थाना कालिंजर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों की तरफ से उसे धमकियां भी मिल रही हैं. जिसकी वजह से उनके अंदर डर पैदा हो गया है.  

Advertisement

वहीं इस मामले पर आरोपी की बहू ने महिला के पति और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी, अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाए थे. यह मामला भी स्थानीय थाने में दर्ज है. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement