उत्तर प्रदेश के हरदोई में डायल 112 पुलिस की सक्रियता से फांसी लगा रहे युवक की जान बच गई. पुलिस ने आनन-फानन में युवक को मल्लावां के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, भिम्बाखेड़ा गांव का रहने वाला अमन शुक्रवार को छिपकर गांव के ही रहने वाली प्रेमिका से मिलने गया था.
इस दौरान गांव वालों ने उसे देखकर शोर मचा दिया. इसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिर लड़के को एक कमरे में बंद करके डायल 112 पुलिस को लड़की के साथ छेड़खानी करने की सूचना दे दी.
पुलिस के डर से प्रेमी ने लगाई फांसी
मौके पर पहुंची पुलिस के आने की जानकारी होने के बाद अमन ने डर से कमरे के अंदर ही लड़की के दुपट्टे से फांसी लगा ली. मगर, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फांसी के फंदे पर लटक रहे अमन को नीचे उतार लिया. सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
युवक की तबीयत है ठीक- उपनिरीक्षक
मामले में डायल 112 के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि हमको सूचना मिली गांव भिम्बाखेड़ा में एक लड़के ने एक लड़की को छेड़छाड़ किया है. इसके बाद लड़की के मां-बाप ने लड़के को कमरे में बंद कर दिया है. सूचना मिलते ही मैं तुरंत मौके पर पहुंचा. मैंने कमरा खुलवाया, तो लड़का फांसी पर लटका हुआ था. तुरंत उसको नीचे उतारा गया. इस दौरान उसकी सांस चल रही थी. तुरंत ही उसे सीएचसी लेकर गया. लड़के की तबीयत ठीक है. अभी उसका इलाज जारी है.