उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने दोस्त के कहने पर अपनी शादी की रात का प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया. फिर दोस्त ने धोखे से शादी की रात का वीडियो ले लिया और ब्लैकमेल करने लगा. फिलहाल, पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने बताया पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ अपने दोस्त को उसकी शादी की रात का प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है. दरअसल, पीड़ित की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी.
ये भी पढ़ें- पहले शादी, फिर विदाई और सुहागरात के बाद खौफनाक कांड... ऐसी दुल्हन से तो भगवान बचाए!
प्राइवेट वीडियो को लेकर करने लगा ब्लैकमेल
इस दौरान आरोपी शिवम मिश्रा ने पीड़ित से कहा कि वह अपनी शादी की रात का प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर लें. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के कहने पर अपनी शादी की रात का वीडियो रिकॉर्ड किया. शिवम ने बाद में धोखे से प्राइवेट वीडियो हासिल कर लिया. उसने पीड़ित को ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की. कई मौकों पर शिवम ने अपने दोस्त से पैसे ऐंठ लिए.
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
साथ ही आरोपी ने पैसे न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने शिवम मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच आगे बढ़ने पर पीड़ित के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.