scorecardresearch
 

बेरोजगार युवाओं की भर्ती, ट्रेनिंग, फिर सुपारी किलिंग... एनकाउंटर में मारा गया मुख्तार का शूटर अनुज कन्नौजिया बना रहा था खुद का गैंग

कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया बेरोजगार युवाओं की भर्ती और प्रशिक्षण कर एक नया गिरोह बना रहा था, जो सुपारी किलिंग, लूट और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल होते. 

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर था अनुज कन्नौजिया
मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर था अनुज कन्नौजिया

मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर में मारा जा चुका है. उस पर ढाई लाख का इनाम था. यूपी एससीएफ और जमशेदपुर पुलिस ने उसका खात्मा किया है. जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ है कि अनुज कन्नौजिया बेरोजगार युवाओं की भर्ती और प्रशिक्षण कर एक नया गिरोह बना रहा था, जो सुपारी किलिंग, लूट और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल होते. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, ये भर्ती पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) में की जा रही थी. यह गिरोह झारखंड समेत उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और बिहार व झारखंड के कई जिलों में सक्रिय रहने वाला था. 

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में मारा गया अनुज कन्नौजिया मुख्तार अंसारी गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य था, जो ठेके पर हिंसक अपराधों को अंजाम देता था. 

एसटीएफ के मुताबिक, अनुज के पास से एक 9mm ब्राउनिंग पिस्टल (सरकारी हथियार) बरामद हुई, जो उसने कहीं से लूट ली थी. इसके अलावा, एक .32 बोर पिस्टल, दो जिंदा ग्रेनेड और कई जिंदा व खर्च किए गए कारतूस भी बरामद हुए. कन्नौजिया एक कुख्यात अपराधी था, जिस पर 23 से अधिक मामले दर्ज थे और उसके सिर पर ₹2.5 लाख का इनाम था. 

Advertisement

मऊ जिले के चिरैयाकोट क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला अनुज कन्नौजिया पिछले दो दशकों से मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर और वाराणसी में हत्या, रंगदारी और संगठित अपराधों में लिप्त था. 

एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि उसकी आपराधिक गतिविधियां उत्तर प्रदेश से बाहर भी फैली हुई थीं. झारखंड में रहते हुए, वह अपने गिरोह के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, वह मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े मामलों में गवाहों और पुलिस अधिकारियों की हत्या की योजना बना रहा था. 

आपको बता दें कि बीते दिनों झारखंड पुलिस और यूपी STF के संयुक्त ऑपरेशन में ढाई लाख के इनामी बदमाश अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया गया. अनुज मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था और उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उस पर कई संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था.

Live TV

Advertisement
Advertisement