सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी है कि वह अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामने आया है, जहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रिल्स बना रहा था. इस दौरान उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, लेकिन गनीमत रही कि युवक को कुछ नहीं हुआ.
यह घटना कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां रंजीत चौरसिया नामक युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो में वह शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के गाने के साथ रिल्स बना रहा था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत को लेकर जीआरपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और युवक को गिरफ्तार कर लिया.
रेलवे ट्रैक पर लेटकर बनाई रील
जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद पांडेय ने बताया कि वीडियो सामने आते ही आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे ट्रैक बाधित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोई भी रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश करेगा, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जीआरपी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
यह घटना एक चेतावनी बनकर उभरी है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में युवा अपनी जान जोखिम में न डालें. सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.