सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के दौरे पर हैं. इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दों को उठाया और कहा कि हमारी पुलिस ने एक ऐसा मामला पकड़ा है, जिसमें स्मार्टफोन में गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. ये बहुत बड़ा गिरोह है. भोले-भाले बच्चों को स्मार्टफोन देकर ये किया जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि ये गिरोह सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं है बल्कि देश के करीब 25 राज्यों में फैला है. गिरोह के लोग गेमिंग के जरिए अपना शिकार बनाते थे. हमने दिल्ली और मुंबई में देखा है कि किस प्रकार लड़कियों की हत्या कर दी जाती है. जब ऐसी घटनाएं यूपी में देखीं तो हम अध्यादेश लेकर आए. कानून अपना काम करेगा. मगर समाज को भी जागरूक करना होगा.
124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नोएडा में 1700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें सबसे बहुचर्चित नोएडा का पर्थला सिग्नेचर ब्रिज भी है. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बटन दबाकर 1718.66 करोड़ की लागत से निर्मित नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
विपक्षी दलों के महाजुटान पर कसा तंज
उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इमरजेंसी के 48 साल होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा और पटना में विपक्षी दलों के महाजुटान को भी आड़े हाथों लिया. CM योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने जेपी और लोकनायक के साथ इमरजेंसी के समय कांग्रेस का विरोध किया था, आज वो अपने फायदे के लिए फिर कांग्रेस के पास जा पहुंचे हैं.
यूपी में माफिया ठंडे हो गए
CM योगी ने अपने अंदाज में प्रदेश के कानून व्यवस्था और माफिया राज के खत्म होने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में माफिया ठंडे हो गए हैं, उसी तरह गौतमबुद्ध नगर भी बारिश से ठंडा हो गया है. भाषण के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे.