उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित रामप्रस्थ ग्रीन कैंपस में आज गुरुवार को धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस (Republic day 2023) समारोह मनाया गया. लोगों का कहना है कि ट्रांस हिंडन एरिया में पहली बार कैंपस में 100 फीट ऊंचा झंडा फहराया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक सुशील शर्मा ने झंडोत्तोलन किया.
कैंपस में रामप्रस्थ वेलफेयर कमेटी और रामप्रस्थ ग्रुप ने संयुक्त रूप से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कई सोसाइटी के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी.
रामप्रस्थ ग्रुप के जनरल मैनेजर भाष्कर गांधी और वेलफेयर कमिटी की तरफ से सतीश शर्मा, सुषमा जैन, निभा जैन, राजेश कुमार व अन्य ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भूमिका निभाई.
देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए लोग
बता दें कि आज भारत आज यानी 26 जनवरी 2023 का 74वां गणतंत्र दिवस मना जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया. राजधानी दिल्ली जगमगा रही है, लोग उत्साहित हैं और देशप्रेम की अलख हर तरफ जल रही है. गणतंत्र तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आया. लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर इमारतें, ऐतिहासिक स्थल तो सजाए ही गए, साथ ही लोगों का उत्साह भी देखने लायक रहा. कई लोगों ने चेहरे पर ही तिरंगे बनवा लिए और एक अलग अंदाज में अपनी देशभक्ति का इजहार किया.