scorecardresearch
 

राम मंदिर के लिए ग्रामीणों ने लिया था बड़ा संकल्प, 30 साल बाद गांव में मनाएंगे उत्सव

भदोही के एक गांव के ग्रामीणों ने भगवान राम की भक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. जब अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चली, तब गांव में राम का मंदिर बन रहा था. इसी समय ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तब गांव के मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 30 सालों बाद ग्रामीणों का संकल्प पूरा हो रहा है.

Advertisement
X
प्रतीमा के साथ ग्रामीण.
प्रतीमा के साथ ग्रामीण.

उत्तर प्रदेश के भदोही में ग्रामीणों ने भगवान राम की भक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. 30 साल बाद ग्रामीणों का संकल्प पूरा हो रहा है. गांव में उत्सव का माहौल है और अब मंदिर में भगवान राम जानकी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ 22 जनवरी को श्री राम आगमन उत्सव मनाए जाने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

दरअसल, जिला मुख्यालय ज्ञानपुर से सटे गांव जोरई के पंचवटी मंदिर में भगवान की शिव की पूजा होती है. 1992 में इस मंदिर पर ग्रामीण भगवान राम का भी मंदिर बना रहे थे. इसी दौरान अयोध्या आंदोलन में कारसेवकों पर गोली चली. इसके बाद ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, तभी पंचवटी मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 

श्री राम के आगमन पर मनाया जाएगा उत्सव

वहीं, अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में इन ग्रामीणों का संकल्प पूरा हुआ है. अब पंचवटी मंदिर पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है. भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की प्रतिमा भी आ गई है. इसका अनुष्ठान मंदिर में चल रहा है. प्रतिमा का पूरे गांव में भ्रमण करा कर 22 जनवरी से पहले स्थापित किया जाएगा और 22 जनवरी को श्री राम आगमन उत्सव मनाया जाएगा.

Advertisement

ग्रामीणों ने ली थी यह संकल्प 

मंदिर समिति के पदाधिकारी गिरिजा शंकर दुबे का कहना है कि दैवीय आपदा के कारण मंदिर ध्वस्त हो गया था. गांव वालों के सहयोग से मंदिर बनवाया गया था. मगर, उस समय अयोध्या में गोली चली और मंदिर का काम रुक गया. हमारे पूरे गांव वालों का संकल्प था कि जब अयोध्या में श्री राम लला विराजमान होंगे, तभी अपने गांव में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. 

गांव में 17 से 22 जनवरी तक चलेंगे कार्यक्रम

अब अयोध्या में श्री राम विराजमान हो रहे हैं, तो हम भी गांव में 17 से 22 जनवरी तक कार्यक्रम चलाएंगे. संकल्प पूरे होने की अपार खुशी है. हमारे इष्ट देव (राम) अब वही (अयोध्या) में विराजमान हो गए तो, हम लोगों क्या चाहिए. हम लोग को सब कुछ मिल गया. हमारे प्रधानमंत्री जी, सुप्रीम कोर्ट के जज महोदय साहब इन लोगों की कृपा से मामलों का निस्तारण किया गया और हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा सबके सहयोग से यह मंदिर का अयोध्या में निर्माण हो सका. उसके लिए हम सभी उन लोगों के लिए आभार व्यक्त करते हैं.

रिपोर्ट- महेश जैशवाल.
Live TV

Advertisement
Advertisement