scorecardresearch
 

करौली बाबा पर अब रिटायर दरोगा ने लगाया ठगी का आरोप, बोले- 1.51 लाख ले लिया लेकिन...

कानपुर के करौली आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया पर अब रिटायर दरोगा ने ठगी का आरोप लगाया है. आजतक से बातचीत में रिटायर्ड दरोगा प्रशांत कुमार भट्ट ने कहा ने कहा कि बाबा ने बीमारी को ठीक करने के नाम पर मुझसे 1 लाख 51 हजार रुपये ठग लिए और मेरी बीमारी भी ठीक न हुई.

Advertisement
X
करौली बाबा संतोष भदौरिया पर रिटायर दरोगा ने लगाया ठगी का आरोप
करौली बाबा संतोष भदौरिया पर रिटायर दरोगा ने लगाया ठगी का आरोप

कानपुर के करौली आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया पर एक डॉक्टर से मारपीट के आरोप की एफआईआर क्या दर्ज हुई, उन पर आरोपों की झड़ी लगनी शुरू हो गई है. ठगी करने का आरोप लगाने वाले कई लोग सामने आने लगे हैं. आज छतरपुर के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा प्रशांत कुमार भट्ट ने आरोप लगाया कि बाबा ने मुझे ठग लिया.

Advertisement

आजतक से बातचीत में रिटायर्ड दरोगा प्रशांत कुमार भट्ट ने कहा ने कहा कि बाबा ने बीमारी को ठीक करने के नाम पर मुझसे 1 लाख 51 हजार रुपये ठग लिए और मेरी बीमारी भी ठीक न हुई. प्रशांत भट्ट ने कहा कि मुझसे इलाज के नाम पर हवन करवाया लेकिन मेरी बीमारी को कोई फायदा नहीं हुआ.

3 दिन पहले ही किया था हवन

प्रशांत कुमार ने यह हवन अभी 3 दिन पहले यानी 20 मार्च को ही कानपुर के करौली आश्रम में किया है. प्रशांत कुमार, मध्य प्रदेश पुलिस में दरोगा थे, जो अभी कुछ दिनों पहले रिटायर हुए हैं. प्रशांत कुमार ने अपने अकाउंट से ई-पेमेंट के द्वारा करौली आश्रम को पेमेंट किया है. प्रशांत कुमार ने आजतक को ट्रीटमेंट के नाम लिए गए पैसे की लिस्ट दिखाई. 

Advertisement
रिटायर दरोगा ने चेक से NEFT के जरिए भेजा था पेमेंट

एक दिन में बीमारी ठीक करने का था दावा

प्रशांत कुमार का करौली आश्रम की तरफ से आईडी कार्ड और ट्रीटमेंट कार्ड भी बना है. प्रशांत कुमार का आरोप है कि हम अपने परिवार के 6 लोगों के साथ बाबा के यहां ट्रीटमेंट कराने गए थे, एक महीने पहले ही हमने आश्रम से संपर्क किया था, इसके लिए बाबा ने हमसे कहा था 1 दिन का एक लाख 51 हजार लगेगा और एक ही दिन में तुम्हारी बीमारियां ठीक हो जाएगी. सुनिए क्या कह रहे हैं रिटायर दरोगा-

बीमारी ठीक न होने पर बाबा का था ये रिएक्शन

प्रशांत कुमार का कहना है, 'मुझे हाइड्रोसील और किडनी में पत्थर था , मेरी पत्नी को सांस की बीमारी थी, हमको हवन के लिए 20 मार्च की डेट दी गई थी, हमारा हवन हो गया लेकिन बीमारी से कोई फायदा नहीं हुआ, कल हमने बाबा से मिलकर जब कोई फायदा ना होने की बात कही तो उन्होंने यह कह कर मुझे टरका दिया की जाओ जाओ आगे फायदा हो जाएगा.'

अब ठगी का केस करेंगे रिटायर दरोगा

प्रशांत कुमार का कहना है कि मुझे पता चल गया बाबा ने मुझे ठग लिया है, अब मैं इनके खिलाफ ठगी का मुकदमा करूंगा, कानून का जानकार हूं, मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट है. पुलिसकर्मी होकर भी ठगे जाने के सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि जब आदमी परेशान होता है तो उसे जो रास्ता मिलता है... उसी पर चल पड़ता है.

Advertisement

प्रशांत कुमार, छतरपुर के रहने वाले हैं और कानपुर के कल्याणपुर इलाके में नवशील धाम में अपने एक रिश्तेदार के यहां रुके हैं. इस मामले में अभी करोली बाबा का पक्ष नहीं आया है. उनका पक्ष आते ही खबर में जोड़ा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement