नोएडा से पालतू कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. यह घटना सेक्टर-29 में स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट की है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल के पालतू कुत्ते ने रिटायर्ड कर्नल की पुत्रवधू को काट लिया. घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कुत्ते द्वारा महिला को काटे जाने का सीसीटीवी भी सामने आया है. रिटायर्ड कर्नल एसके शर्मा द्वारा पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है. इसमें एसके शर्मा का कहना है कि वह सेना से सेवानिवृत्त कर्नल हैं और परिवार संग ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में रहते हैं.
14 मई की देर रात वह परिवार संग मार्केट से वापस आए. इसी दौरान पड़ोसी मेजर जनरल के बीगल ब्रीड के पालतू कुत्ते ने उनकी बहू के पैर में काट लिया.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
इस घटना की जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि बीती रविवार को सेक्टर 29 के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में रिटायर्ड कर्नल की पुत्रवधू को ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल संजीव चौधरी के कुत्ते ने काट लिया.
इससे उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं. पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 289 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बता दें, कुत्ते आवारा हों या पाले हुए, देश भर में उनका आतंक हर जगह छाया हुआ है.
दिल्ली पुलिस के दरोगा के बेटों को पिटबुल ने काटा था
आए दिन कुत्तों के काटने से होने वाली घटनाएं देखी जा रही हैं. अभी हाल में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दिल्ली पुलिस के दरोगा नागेंद्र भाटी के दो नाबालिग बेटों को पिटबुल कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया था.
पिटबुल ने पहले छोटे भाई राज भाटी पर भी हमला किया था. फिर उसे बचाने का प्रयास करने आए बड़े भाई नारायण भाटी को भी काट लिया था. इससे पहले मार्च 2023 में ग्रेनो के सेक्टर बीटा 1 में भी डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर कुत्ते उसे घसीट ले गया था.