scorecardresearch
 

'तोता ढूंढ कर लाओ, 5000 रुपए का इनाम पाओ', महिला इंस्पेक्टर का लोगों को ऑफर

श्वेता यादव ने तोते को ढूंढ कर लाने वाले को 5000 नगद इनाम देने की भी घोषणा की है. उनका कहना है कि अगर तोता खुले में है तो सही है, लेकिन उसको किसी ने पकड़ कर बंद कर लिया है तो उन्हें बहुत दुख होगा.

Advertisement
X
महिला इंस्पेक्टर का गुमशुदा तोता मिष्ठू (photo aajtak).
महिला इंस्पेक्टर का गुमशुदा तोता मिष्ठू (photo aajtak).

मेरठ पुलिस इंटेलिजेंस टीम में तैनात में महिला इंस्पेक्टर को घायल अवस्था में तोता मिला था. उन्होंने तोते को अपने घर में रखा और उसका इलाज कराया. करीब 20 दिन तोता घर से कहीं से उड़कर चला गया. अब तोता मिल नहीं रहा है. अब महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि जो भी उनके तोते को ढूंढेंगा उसे 5 हजार रुपए का इनाम मिलेगा.

Advertisement

दरअसल, मेरठ LIU में इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्वेता यादव मोहनपुरा इलाके में रहती हैं. अप्रैल महीने में उनको घायल अवस्था में एक लावारिस तोता मिला, जिसको कुत्तों ने मुंह में दबा रखा था, तोते का पैर टूट गया था. श्वेता तोते को अपने घर ले आईं और उसको डॉक्टर के दिखाया. तोता का इलाज कराया गया, इसके बाद तोता पूरी तरीके से स्वस्थ हो गया.

तोते का नाम रखा गया 'मिष्ठू'

श्वेता ने तोते का नाम मिष्ठू रखा था. तोता परिवार के सदस्य की तरह रखा जा रहा था. श्वेता कहती हैं कि तोत के पिंजरे में नहीं रखते वह हमेशा घर में खुला ही रहता था. पूरा परिवार ही मिष्ठू से लगाव रखने लगा था. श्वेता कहती हैं कि वह तोते को अपने साथ बाहर लेकर जाती थीं. 11 अगस्त की सुबह तोता अचानक से घर से गायब हो गया. श्वेता ने उसेत ढूंढा, लेकिन तोता मिला नहीं. 

Advertisement

तोता ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 5 हजार का इनाम

अब श्वेता ने मिष्ठू को ढूंढ कर लाने वाले को 5 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि अगर तोता खुले में है तो सही है, लेकिन अगर उसको किसी ने पकड़ कर बंद कर लिया है तो उन्हें बहुत दुख होगा. उनका कहना है कि वह अपने तोते को खुले में रखती थीं, इसलिए वह चाहती हैं कि तोता हमेशा खुले में रहे. वह तोता लाने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम देंगी. 

पैसों के लालच में अपना तोता लेकर पहुंचे कई लोग

वहीं, जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई लोग अपना तोता लेकर पहुंच गए, लेकिन वह तोते महिला इंस्पेक्टर के नहीं है. श्वेता यादव ने बताया कि अब तक जो भी तोता लेकर उनके पास पहुंचा है वह उनका पालतू तोता नहीं है. महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके परिवार तोता का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पूरे घर में एक उदासी का माहौल है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी को उनका तोता मिले तो उनके घर तक पहुंचा दे. किसी ने उनके तोतों को कैद किया है तो वह उसको आजाद कर दें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement