यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार I-20 कार ने ट्रैक्टर और दो राहगीरों को टक्कर मार दी. इससे दोनों राहगीरों की मौत हो गई और ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके चलते करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
इतनी जोरदार थी टक्कर कि दो हिस्सों में बंट गया ट्रैक्टर
गौरतलब है कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के हरैया गांव के पास नेशनल हाईवे पर गोला से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार I20 कार ने ट्रैक्टर और राहगीरों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और दोनों राहगीरों की मौके पर मौत हो गई. कार भी पलट गई, हालांकि, कार सवार 6 महीने की बच्ची सहित पांचों लोग बाल-बाल बच गए.
आक्रोशित लोगों को पुलिस ने कराया शांत
दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही भारी संख्या में इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए और हाईवे पर जाम लगा दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा. साथ ही जाम लगाए लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया.
हादसे को लेकर सीओ राजेश कुमार का बयान
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. हादसे को लेकर सीओ गोला राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम के साथ वो मौके पर पहुंचे. हादसे के कारणों व अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.