scorecardresearch
 

तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल

जनपद संभल में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में इलाज के दौरान दो बाइक सावर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह हादसा संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के एनएच 509 पर हुआ. 

सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, एक घायल 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सीओ चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है. घटना के बाद फरार डंपर चालक को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामला दर्ज कर पुलिस डंपर ड्राइवर को ढूंढने में जुटी

जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों लोग जनपद मुरादाबाद के बिलारी रिश्तेदारी से लौट कर आ रहे थे. मृतक युवक का नाम शादाब व कमल राजा निवासी लक्ष्मणगंज के है, घायल युवक का नाम जावेद है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement