scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में रात 1 बजे महिला के साथ रोडरेज की घटना, तीन बदमाश गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ हुए रोडरेज मामले में पुलिस ने तीन युवकों गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने कार सवार महिला का कई किलोमीटर तक पीछा कर पानी की बोतल फेंक कर हमला भी किया था. यह पूरी घटना कार में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी.

Advertisement
X
रोडरेज मामले में दो गिरफ्तार
रोडरेज मामले में दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ हुए रोडरेज मामले में पुलिस ने तीन युवकों को नॉलेज पार्क से गिरफ्तार किया है. उनके पास से BMW कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, इस घटना में शामिल अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार युवकों की पहचान संकेत भाटी, विपिन मलिक और अरुण के तौर पर हुई है.

Advertisement

बदमाशों ने कार सवार महिला का कई किलोमीटर तक पीछा कर पानी की बोतल फेंक कर हमला भी किया था. यह पूरी घटना कार में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. यह घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की नासा पार्किंग के पास हुई थी. 

रोडरेज मामले में दो गिरफ्तार 

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना रविवार देर बात की है जहां पर कार सवार आरोपियों के द्वारा महिला की कार पर पानी बोतल फेंकी थी. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला से संपर्क किया था. लेकिन उसने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था.

गुंडा एक्ट के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी

आरोपियों और महिला के बीच कार टच होने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद महिला वहां से कार लेकर जा रही थी तभी आरोपियों के द्वारा उसका पीछा किया और उसे ओवर टेक कर रोका. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

बता दें, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है. 1 मई को थाना बीटा दो में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक 15 वर्ष के लड़के का किडनैप कर लिया था. 5 मई को बुलंदशहर की नहर में उसकी लाश मिली थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement