महाकुंभ 2025 के लिए लखनऊ से प्रयागराज मार्ग को बटरफ्लाई लाइटिंग से सजाने का फैसला किया गया है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के लिए मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सजावट की जाएगी. सड़कों का निर्माण, पार्किंग, सुरक्षा और ठहरने की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
दरअसल, महाकुंभ 2025 के लिए लखनऊ से प्रयागराज तक के मार्ग को बटरफ्लाई लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे मुख्य मार्ग जगमगा उठेंगे. इसके अलावा मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सजावट की जाएगी, जिससे आयोजन और भी आकर्षक हो जाएगा. मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Special Flights: महाकुंभ के लिए तोहफा, दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों से होगी स्पेशल उड़ान... सिर्फ इतना किराया
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ 2025 का आयोजन होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे. यह आयोजन हिंदू धर्म का सबसे पवित्र और विशाल धार्मिक आयोजन है, जो हर 12 साल में आयोजित किया जाता है. इसके लेकर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें सड़कों का निर्माण, पार्किंग की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शामिल हैं.
यूपी रोडवेज की बसों में बजेगी रामधुन
इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसमें टेंट सिटी, धर्मशालाएं और होटल शामिल हैं. बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए बसों में रामधुन बजेगा. महाकुंभ की तैयारियों के तहत, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिया है कि परिवहन निगम की सभी बसों में भक्तिपूर्ण संगीत बजाया जाए. यह निर्णय इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि जनवरी 2024 में भी रोडवेज की बसों में रामधुन बजाई गई थी.