यूपी के बांदा जिले में मोबाइल लूटकांड का हैरतअंगेज खुलासा हुआ है. एक शख्स से मोबाइल लूटने के बाद लुटेरे एक दुकान में उसका लॉक खुलवाने पहुंचे थे. वो अपना मोबाइल नंबर देकर चले गए. मगर, दुकानदार को उनकी गतिविधि पर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद लुटेरे पकड़े गए.
दरअसल, नरैनी थाना क्षेत्र का एक शख्स गुरुवार देर रात बाजार से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में 4 युवकों ने रोककर उसके दो मोबाइल और पैसे लूट लिए. मगर, पीड़ित ने इस मामले की पुलिस से शिकायत न करके खुद ही खोजबीन शुरू की.
दुकानदार ने पुलिस और पीड़ित को सूचना दे दी
उधर, लुटेरे शनिवार को नरैनी के अतर्रा रोड पर एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंचे. मगर, दुकानदार को कुछ शक हुआ तो उसने लुटेरों को बातों में उलझाकर पुलिस और जिसका फोन था उसको सूचना दे दी. हालांकि, लुटेरे तब तक अपना मोबाइल नंबर देकर जा चुके थे.
फरार आरोपी की तलाश की जा रही- पुलिस
इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर सर्विलांस के जरिए तलाश शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना नरैनी थाना इलाके की है. एक युवक का मोबाइल लूट लिया गया था. इसके बाद आरोपी दुकानदार के पास मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंचे थे. इसी बीच सुचना मिली और तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया.