scorecardresearch
 

शामली: शॉर्ट सर्किट से चलती रोडवेज बस में लगी आग, ड्राइवर की सतर्कता से बची 30 यात्रियों की जान

उत्तर प्रदेश के शामली में जलालाबाद-देहली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी डिपो की एक रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ड्राइवर की सतर्कता के चलते 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकल विभाग ने 2 घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया गया. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. 

Advertisement
X
रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी
रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी

उत्तर प्रदेश के शामली में जलालाबाद-देहली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी डिपो की एक रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ड्राइवर की सतर्कता के चलते 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकल विभाग ने 2 घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया. 

Advertisement

बस चालक सुलेमान ने बताया कि सहारनपुर से लोनी जा रही बस (UP 17 T 9342) के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग का आभास होते ही उन्होंने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह घटना शुक्रवार को थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद टोल ैकेस के पास हुई थी.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन सभी यात्री, चालक और परिचालक सुरक्षित हैं.

ड्राइवर की सूझबूझ से बची जानें

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर सुलेमान की प्रशंसा की, जिन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement