यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने के मामले में एक बार फिर प्रशासन ने उन्हें 7 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने की मोहलत दे दी है. इसके साथ ही लगातार तारीख पड़ने के बावजूद भी जवाब और साक्ष्य नहीं देने पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने सांसद बर्क पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाया है.
दरअसल, संभल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण करने को लेकर संभल विनिमय क्षेत्र कार्यालय की तरफ से दो बार नोटिस भेजे जा चुके हैं. कई बार तारीख पड़ चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी सांसद बर्क की तरफ से जवाब दाखिल नहीं किया जा रहा है.
4 फरवरी को भी समाजवादी पार्टी के सांसद बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने के मामले में अपना जवाब दाखिल नहीं कर सके थे. इसके बाद एसडीएम वंदना मिश्रा की तरफ से 10 फरवरी की तारीख जवाब दाखिल करने के लिए तय की गई थी, लेकिन सांसद के अधिवक्ता ने पेश होकर एक बार फिर जवाब देने के लिए समय मांगा तो एसडीएम ने सांसद पर 500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए 17 फरवरी तक की तारीख जवाब देने के लिए तय कर दी है.
मामले में एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सांसद को बिना नक्शे पास कराए मकान निर्माण करने के मामले में नोटिस दिए गए थे लेकिन उनके द्वारा बार-बार तारीख पड़ने के बावजूद भी जवाब दाखिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में उनके अधिवक्ता ने पेश होकर साक्ष्य देने के लिए एक बार फिर समय मांगा तो इस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और 17 फरवरी तक का समय दिया गया है. 1 जनवरी से साक्ष्य देने के लिए प्रयाप्त समय दिया गया है. सांसद का पक्ष आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि अगली कार्यवाही क्या होगी.