scorecardresearch
 

UP: लखनऊ दौरे पर जाएंगे RSS प्रमुख भागवत, बीजेपी और संघ की होगी समन्वय बैठक

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ दौरे पर जाएंगे. इससे पहले यूपी की राजधानी में बीजेपी नेताओं और संघ के बीच समन्वय बैठक होगी जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होगी. संघ प्रमुख के दौरे को दलितों तक सीधे पहुंचने के संघ के प्रयास के एक बड़े आउटरीच के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
लखनऊ दौरे पर जाएंगे मोहन भागवत
लखनऊ दौरे पर जाएंगे मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिनों के लखनऊ दौरे पर जा रहे हैं. वो 22 से 24 सिंतबंर तक यूपी की राजधानी में रहेंगे और इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर अवध प्रांत के पदाधिकारी और प्रचारकों की बैठक करेंगे.

Advertisement

चुनाव से पहले संघ प्रमुख के तीन दिनों के दौरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल मोहन भागवत के आने के पहले दो दिनों कि भाजपा और संघ की समन्वय बैठक है जिसमें आरएसएस के साथ मिलकर काम करने की चर्चा होगी.

हालांकि संघ प्रमुख के दौरे को दलितों तक सीधे पहुंचने के संघ के प्रयास के एक बड़े आउटरीच के तौर पर देखा जा रहा है. दलित और आदिवासियों तक संघ की शाखा को पहुंचने की समीक्षा होगी. 

इसके साथ-साथ संघ कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जोर दलित और आदिवासियों के गांव तक पहुंचने पर होगा. संघ ने अपनी शाखाओं के विस्तार के लिए अब दलित और आदिवासियों के बीच घुमंतू जातियों जिसमें नट और बनटंगिया आदिवासी हैं उन पर अपना फोकस किया है.

अखंड भारत को लेकर भागवत ने दिया था बड़ा बयान

Advertisement

संघ प्रमुख मोहन भागवत अभी हाल ही में अखंड भारत को लेकर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे. 8 सिंतबर को जब एक कार्यक्रम के दौरान भागवत से छात्र ने सवाल किया, 'हम भारत को अखंड भारत के रूप में कब तक देख लेंगे?  छात्र से बातचीत में उन्होंने कह दिया कि आपके बूढ़े होने से पहले अखंड भारत बनते जरूर दिख जाएगा 'क्योंकि परिस्थितियां अब ऐसी करवट ले रही हैं. जो भारत से अलग हुए हैं, उनको लगने लगा है कि गलती हो गई, हमको फिर से भारत होना चाहिए. 

संघ प्रमुख ने पिछले साल अप्रैल में भी ऐसा ही कुछ कहा था. उन्होंने कहा था, '20-25 साल में तो भारत अखंड भारत बन जाएगा, लेकिन हम कोशिश करेंगे तो 15 साल में भी ऐसा हो सकता है.'

 

Live TV

Advertisement
Advertisement