scorecardresearch
 

कौशांबी: खसरा बनवाने को लेकर हुआ विवाद, लेखपाल कक्ष में दो शख्स में हुई मारपीट, Video

कौशांबी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां जिले की तहसील में लेखपाल कक्ष में दो शख्स मारपीट करने लगे. इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष से तहरीर की मांग की गई है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
तहसील में लेखपाल के कक्ष में दो शख्स में हुई मारपीट
तहसील में लेखपाल के कक्ष में दो शख्स में हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां जिले की तहसील में लेखपाल कक्ष में दो शख्स आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और तहसील परिसर में हंगामा मचने लगा. बताया जा रहा है दोनों के बीच खसरा बनने को लेकर मारपीट हुई. एसडीएम ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

यह वायरल वीडियो चायल तहसील परिसर का है. चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के रहने वाले अनुराग सिंह व शक्ति सिंह आपस में पट्टीदार हैं. अनुराग व शक्ति सिंह के बीच पिछले कई महीनों से जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है. शुक्रवार की दोपहर 3 बजे चायल तहसील कक्ष में अनुराग सिंह विवादित जमीन का खसरा बनवाने आए थे. इस पर कक्ष में पहले ही मौजूद शक्ति सिंह ने लेखपाल से जमीन का खसरा न बनाने का दबाव बनान रहा था.

तहसील परिसर में दो शख्स में हुई मारपीट 

लेखपाल से खसरा न बनाने का विरोध होता देख शक्ति सिंह व अनुराग सिंह आपस में गाली गलौच कर मारपीट करने लगे. दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना की जानकारी होते ही एसडीएम चायल ने दोनों स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया

इस मामले पर थाना प्रभारी पिपरी बृजेश करवरिया ने बताया कि मारपीट के दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्ष से तहरीर की मांग की गई है, एक पक्ष ने तहरीर दी है, जबकि अभी दूसरे पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. सुरक्षा कारणों के आधार पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement