scorecardresearch
 

क्रिसमस या तुलसी पूजन ? अलीगढ़ में सांता क्लॉज बनकर मंदिर पहुंची महिलाएं, फिर हुआ ये...

Aligarh News: अलीगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां मंदिर में कुछ महिलाएं सांता क्लाज बनकर पहुंचीं. इसकी जानकारी मिलते ही सनातन प्रतिभा फाउंडेशन अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना अपनी टीम के साथ पहुंचे. अभिषेक का आरोप है कि महिलाएं पूजा की आड़ में मंदिर में क्रिसमस मना रही थीं. वहीं महिलाओं का कहना है कि वो भजन कीर्तन और तुलसी पूजन कर रहीं थी.

Advertisement
X
मंदिर में क्रिसमस मनाने पर हुआ बवाल
मंदिर में क्रिसमस मनाने पर हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां मंदिर में कुछ महिलाएं और सनातन प्रतिभा फाउंडेशन अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना के बीच  तीखी बहस हो रही है. महिलाओं का कहना है कि वह मंदिर में बैठकर तुलसी पूजन कर रही थी. 

Advertisement

वहीं अभिषेक सक्सेना का आरोप है कि यह महिलाएं तुलसी पूजन की आड़ में क्रिसमस मना रही थीं. इन्होंने सांता क्लॉज की टोपी पहनी हुई थी और क्रिसमस ट्री भी सजाया हुआ था. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो वो तुरंत ही मंदिर पहुंचे और इसका विरोध किया तो महिलाओं ने दबंगाई दिखानी शुरू कर दी. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने मंदिर में बैठकर भजन कीर्तन और तुलसी पूजन भी किया गया था.  इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

अभिषेक ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि श्री मातृशक्ति पीठ मंदिर में कुछ महिलाओं का एक समूह तुलसी पूजन दिवस की आड़ में क्रिसमस मना रहा था. जब उन्हें इसकी जानकारी उन्हें हुई, तो वो वहां पहुंचे और मंदिर के पंडित और महिलाओं से पूरा मामला जानने का प्रयास किया.

Advertisement

 पहले तो महिलाओं ने माता के गीत का कार्यक्रम होने की बात कही. बाद में महिलाओं ने दबंगई दिखाते हुए उल्टा उन्हें ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया. अभिषेक का कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस के की तब इस खत्म किया गया. 

Advertisement
Advertisement