उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई उसे फिल्मी स्टाइल में बाइक पर जबरन बैठाकर घर ले जाने लगे. इस दौरान बहन बचाओ-बचाओ चिल्ताती रही. किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया. उन्हें लगा कि युवती को अगवा कर ले जाया जा रहा है. उधर, युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. आइए जानते हैं पूरा मामला...
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पड़री थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाली युवती नेहा (24) का प्रेम संबंध उसके चचेरे भाई के साले अभिषेक के साथ हो गया था. प्रेमी अभिषेक कछवां थाना क्षेत्र का निवासी है. हाल ही में दोनों ने दोनों ने प्रेम विवाह किया था. बीते दिन अभिषेक अपने मां-बाप और पत्नी नेहा के साथ थाने जान-माल की हिफाजत की गुहार लगाने थाने आया था. उसका कहना था कि नेहा के घरवाले उसे धमकी दे रहे हैं.
इस बीच जैसे ही अभिषेक ऑटो से थाने से बाहर निकला, नेहा के चचेरे भाइयों ने उसपर हमला बोल दिया. आरोप है कि भाइयों ने ऑटो में तोड़फोड़ की और अभिषेक का सिर भी फोड़ दिया. फिर, नेहा को जबरन बाइक पर बैठा लिया और लेकर चले गए. इस बीच नेहा चीखती-चिल्लाती रही. राहगीर तमाशा देखते रहे.
फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. मामले में क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव ने कहा कि जांच में पता चला कि एक 24 वर्षीय युवती जोकि पड़री थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसका प्रेम प्रसंग उसके चचेरे भाई के साले के साथ चल था, जो कछवां का रहने वाला है. दोनों ने आपस में विवाह कर लिया है. इसको लेकर युवती के घरवालों नाराजगी थी, उनकी युवक पक्ष से मारपीट हुई है.
युवती को उसके चचेरे भाईयों द्वारा वापस घर पड़री ले जाया जा रहा था, जिसका विरोध करते हुए युवती वीडियो में नजर आ रही है. अपहरण जैसी कोई घटना का होना नहीं पाया गया है. घरवालों में हुई मारपीट एवं विवाद की तहरीर थाना कछवां पर प्राप्त है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. मारपीट में घायल युवक (अभिषेक) की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.