scorecardresearch
 

बरेली में मुस्लिम इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने पर फिर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डीजे की परमीशन को लेकर मुस्लिम समुदाय और कांवड़ियों के बीच विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति को संभाला है. भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. ड्रोन से इलाके में नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
कावड़ यात्रा में डीजे को लेकर विवाद.
कावड़ यात्रा में डीजे को लेकर विवाद.

यूपी के बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर फिर से बवाल हुआ है. मुस्लिम बाहुल्य इलाके से कांवड़ निकालने की जिद पर अड़े कांवड़ियों और कांवड़ यात्रा में मौजूद डीजे की परमीशन को लेकर विवाद कर रहे मुस्लिम युवकों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली जा रही जा रही थी. मुस्लिम समाज के लोग इसका विरोध कर रहे थे. कांवड़िए कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े हुए थे. पुलिस ने कांवड़ियों को समाझाया. जब उन लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस की सख्ती के कई वीडियो भी सामने आए हैं. 

Advertisement

दरअसल, बरेली के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में कांवड़ निकालने की जिद पर अड़े कांवड़ियों पर पुलिस लाठीचार्ज किया. इलाके से डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकाले जाने का मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहा था. डीजे की परमीशन को लेकर मुस्लिम समुदाय और कांवड़िए आमने-सामने आ गए थे. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन युवक कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े हुए थे. वहीं, मुस्लिम समाज के युवक भी विरोध कर रहे थे.

जब दोनों पक्षों में से कोई भी मानने को राजी नहीं हुआ तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई थानों की पुलिस को बारादरी क्षेत्र में बुलाया और दोनों पक्षों पर सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज किया. पुलिस की मार से बचने से लिए इलाके में भगदड़ मच गई. दोनों ही पक्षों के लोग भागते नजर आए. 

Advertisement

देखें वीडियो...

पुलिस ने डीजे पर मौजूद युवकों को नीचे उतारा और उन पर जमकर डंडे बरसाए. इलाके में शोर मच गया. और जिसको जहां जगह मिली वह वहां पर छुप गया. मौके से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें नजर आ रहा है कि पुलिस के जवान हाथ में डंडा लिए युवकों की भीड़ के पीछे दौड़ रहे हैं और भीड़ भागती नजर आ रही है. एक और वीडियो में दर्जनों युवक घर के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं.  

देखें वीडियो...

ड्रोन से रखी जा रही नजर, डीजे जब्त

पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन टीम इलाके में मौजूद है. स्थिति पर नजर रखने के लिए पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रही जा रही है. पुलिस की टीम इलाके में मौजूद नूरी मस्जिद पर तैनात की गई है. मौके पर सिटी एसपी, एडीएम सहित अन्य पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया है.

 

बरेली में कांवड़ यात्रा पर पथराव का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

23 जुलाई को भी हुआ था विवाद

बरेली में 23 जुलाई (रविवार) को कांवड़ियों पर पथराव के साजिशकर्ता सपा नेता और पूर्व पार्षद उस्मान अली और साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कांवड़ियों के जत्थे पर पथराव उस समय किया गया, जब यात्रा मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही थी. आरोप है कि उस्मान अली ने कांवड़ियों के काफिले पर पथराव कराया. इस मामले में पुलिस ने सपा नेता पूर्व पार्षद उस्मान अली और साजिश को गिरफ्तार किया. दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया था, जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज है.

Advertisement

वहीं, आरोपी उस्मान ने अपने बचाव में कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है. उसने कहा कि राजनीतिक शख्स को धार्मिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. उस्मान ने कहा कि बनवारी लाल वार्ड 48 से सभासद हैं, उनके खिलाफ अंशु ने चुनाव लड़ा, संजीव ने अंशु को चुनाव लड़ाया था, वो अपनी कांवड़ यात्रा निकाल रहे थे. पूर्व पार्षद का आरोप है कि मैं कांवडियों को निकाल रहा था, जबकि अंशु ने ये सब कराया है.

 

Advertisement
Advertisement