scorecardresearch
 

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन पर बवाल, बीजेपी नेता और सुरक्षाकर्मी में नोकझोक

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ. दरअसल केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा वहां दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब वो एग्जिट गेट से अंदर जाने लगे तो उन्हें मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इसके बाद बीजेपी के स्थानीय नेता मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे.

Advertisement
X
बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के दौरान बवाल
बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के दौरान बवाल

यूपी के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और उनके साथ दर्शन करने गए बीजेपी नेता की मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से नोकझोक हो गई. दरअसल मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को स्थानीय नेता गेट नंबर 1 से ले जाने लगे जबकि मंदिर के गेट नंबर 1 से सिर्फ बाहर आने का रास्ता है.

Advertisement

जब मंदिर के सुरक्षाकर्मी रोकने लगे तो स्थानीय भाजपा नेता उनसे उलझ गए. गेट नंबर एक से प्रवेश करने पर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने उनको रोक दिया. इसी बात को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और मंदिर के सुरक्षा कर्मियों में विवाद हो गया.

यहां देखिए वीडियो          

बता दें कि VIP दर्शनों की वजह से इस मंदिर में आए दिन बवाल होता रहता है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. मंदिर में बाहर आने वाले रास्ते से प्रवेश करने से रोके जाने पर उनके साथ चल रहे स्थानीय भाजपा नेता मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए.

मुझे विवाद की जानकारी नहीं: बीएल संतोष

गेट नंबर 1 पर हुए इस विवाद का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं इस मामले में जब केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा देखिए मेरे सामने तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है और मैं तो बांके बिहारी के दर्शन करने आता रहता हूं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, यहां के सेवाकर्मी सहित सभी लोग मेरे अच्छे परिचित हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अभी यहां के विकास के लिए बहुत से कार्य कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासित है.

सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने क्या कहा?

वहीं निजी सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर धीरज ठाकुर ने कहा कि मंत्री जी के लिए मैंने एंट्री गेट खुलवाई थी लेकिन वो एग्जिट गेट से अंदर आने लगे. मैंने उन्हें रोका और कहा कि सर आप इधर से आइये. वनवे सिस्टम लागू है इसलिए आप वहां से आइये. उनके बाउंसर ने मुझे पकड़ लिया और जबरदस्ती वहां से साइड कर दिया.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement