scorecardresearch
 

इलाके का बंटवारा, आपसी रंजिश या कुछ और... गाजीपुर में गंगा किन्नर की हत्या पर बवाल, साथियों ने निर्वस्त्र होकर किया प्रदर्शन

गाजीपुर में दिनदहाड़े यूट्यूबर गंगा किन्नर हर्ष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने बताया कि गंगा किन्नर पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. साल भर के अंदर दूसरी बार बदमाशों ने गंगा किन्नर पर फायरिंग की.

Advertisement
X
गंगा किन्नर हर्ष उपाध्याय
गंगा किन्नर हर्ष उपाध्याय

यूपी के गाजीपुर में दिनदहाड़े यूट्यूबर गंगा किन्नर हर्ष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने बताया कि गंगा किन्नर पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. साल भर के अंदर दूसरी बार बदमाशों ने गंगा किन्नर पर फायरिंग की. इस बार गोली सिर में लगने से उसकी मौत हो गई. गंगा की मौत से किन्नर समुदाय में भारी आक्रोश है और उन्होंने सड़कों पर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया है. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 
 
दरअसल, 29 दिसंबर को गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस खूनी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना तब हुई जब किन्नर अपनी स्कॉर्पियो से बाजार में एक कपड़े की दुकान में खरीददारी करने गया था. तभी बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी‌ जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना से गुस्साए किन्नर के साथियों ने निर्वस्त्र होकर सड़क पर बवाल काट दिया और जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की. मृतक के पिता ने दूसरे किन्नर गैंग पर कत्ल का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं. 

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि गंगा किन्नर नंदगंज बाजार में एक कपड़े की दुकान पर खरीददारी के लिए आए थे, तभी पीछे से एक अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.    

 

पहले भी हुआ था हमला 

गौरतलब हो कि कि यूटूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पर पहले भी हमला हो चुका है. 8 जनवरी 2024 को बाइक सवार बदमाशों ने घर जाते समय उसको गोली मारी थी. इस हमले में वो बाल-बाल बच गया था. बाद में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब उसी गैंग पर फिर से शक जताया गया है. 

Advertisement

तब बताया गया था कि किन्नरों के गली-मोहल्ला और क्षेत्र बंटवारे को लेकर बिट्टू किन्नर गैंग ने गोली उसको मारी थी. बिट्टू किन्नर और उसके साथी सत्यम पर गोली मारने का आरोप लगा था. इस गोली कांड में बिट्टू किन्नर का साथी सत्यम गिरफ्तार हुआ था, वो केस अभी भी चल रहा है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement