scorecardresearch
 

'हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता था...', प्रेमी के लिए पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर बोलीं

Seema Haider Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. इन दिनों वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही हैं. खुद को यहां की संस्कृति में ढालना शुरू कर दिया है और सनातन धर्म को मनाने लगी हैं. उनका कहना है कि सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और यहीं रहेगी.

Advertisement
X
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर.
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर.

इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी (Love Story) सभी की जुबां पर है. वो चार बच्चों के साथ सरहदों को पार कर प्रेमी के साथ जीवन बिताने भारत आ गई हैं. इन दिनों वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही हैं. जब से वो जेल से छूटकर सचिन के घर आई हैं, मोहल्ले में मेला जैसा लग गया है. लोग पाकिस्तानी बहू को देखने के लिए आ रहे हैं.

Advertisement

दूसरी ओर सीमा ने भी यहां की संस्कृति में खुद को ढालना शुरू कर दिया है. वो अब सनातन धर्म को मनाने लगी है. गले में राधे-राधे का पट्टा, हाथ जोड़कर अभिवादन करना, बड़ों के पैर छू कर आशीर्वाद लेना और भगवान की प्रार्थना करना है, इन दिनों ये सब उनकी जिंदगी का हिस्सा है.

गले में सचिन के नाम का मंगलसूत्र

सीमा का कहना है कि उसने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और यहीं रहेगी. उसने सचिन के नाम का मंगलसूत्र पहन लिया है और मांग में सिंदूर भी लगा रही है. उसे हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता था. सचिन का परिवार वेजिटेरियन है और लहसुन नहीं खाता. इसलिए नॉन वेजिटेरियन सीमा भी अब वेजिटेरियन हो गई हैं. उन्होंने भी लहसुन खाना छोड़ दिया है.

Seema Haider Love Story

'काठमांडू के मंदिर में की शादी'

Advertisement

उधर, सीमा ने बताया कि सचिन से उसकी मुलाकात पबजी के जरिए हुई थी. उसने काठमांडू के एक मंदिर में सचिन से शादी कर ली. अब वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. वहीं, पहले पति गुलाम को लेकर कहा कि 2020 के बाद से वो उसके संपर्क में नहीं है. वो बहाने बना रहा है.

Seema Haider Love Story

'चेहरे पर मिर्च पाउडर डाल देता था गुलाम'

कहा अगर, वो पाकिस्तान गई तो जान से मार दिया जाएगा. हालांकि, बच्चे जाना चाहें तो जा सकते हैं, पर वो भी छोड़कर नहीं जाएंगे. शादी के बाद से ही पति गुलाम उसे टॉर्चर करता था. चेहरे पर मिर्च पाउडर तक डाल देता था. जब से उसने गुलाम को छोड़ा है, उसका उससे कोई लेना देना नहीं है.

'सचिन को ही पिता मानते हैं बच्चे'

सीमा ने कहा कि अब वो सचिन से प्यार करती है. वही उसका पति है. वो सचिन के साथ काफी खुश है. बच्चे भी सचिन को ही अपना पिता मानते हैं. दूसरी ओर सीमा के हिंदू बनने की बात सुनकर आसपास के हिंदू संगठन के लोग बेहद खुश हैं. लोग उससे मिलने उसकी ससुराल पहुंच रहे हैं और आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement