पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी के बीच मिथिलेश भाटी भी सुर्खियों में हैं. ये वही महिला है, जिन्होंने सचिन को लप्पू और झींगुर सा कहा था. उनके इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि, इसे बॉडी शेमिंग से भी जोड़ा गया. अब इसी मामले में कई संगठन मिथिलेश के समर्थन में आए हैं. हिंदू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं.
समर्थन के इसी क्रम में दिल्ली हाईकोर्ट और गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट के 10 वकीलों की टीम रबूपुरा पहुंची. वकीलों का कहना है अगर, मिथिलेश को कोई नोटिस भेजा जाता है तो वो फ्री में उनका केस लड़ेंगे. वकीलों ने कहा सचिन-सीमा के वकील एपी सिंह लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं.
'सचिन घर का लड़का है, कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी'
वकीलों ने कहा, मिथिलेश का बयान मानहानि के दायरे में नहीं आता. वकीलों के साथ ही हिंदू संगठन, किसान संगठन और युवा भी उनका समर्थन कर रहे हैं. इनका कहना है कि झींगुर और लप्पू सा वाला बयान ग्रामीण परिवेश की नॉर्मल बात है. युवाओं का कहना है कि सचिन हमारे घर का लड़का है. उसे कानूनी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी.
'मिथिलेश के लिए भी कोई न कोई होगा'
हालांकि, अभी तक गीता भाटी और मिथलेश भाटी को कोई नोटिस नहीं मिला है. गीता भाटी मिथिलेश के बयान का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि मिथिलेश गांव की महिला है. सचिन के लिए जानबूझकर नहीं बोला है. सचिन को कहे गए शब्दों के लेकर विवाद हो रहा है, अगर उसके लिए वकील है तो उनके लिए भी कोई न कोई होगा.
उससे ज्यादा तो कुछ होता नहीं- मिथिलेश
गौरतलब है कि 'लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का' बोलने वाली मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सचिन को लेकर कई बयान दिए हैं. जब उनसे लीगल नोटिस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ''जब नोटिस आ जाएगा तब देखा जाएगा, क्या करेंगे? फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज्यादा तो कुछ होता नहीं.