उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दो सहेलियों ने अलग-अलग समय पर आत्महत्या कर ली. एक ने कपड़ों की जिद पूरी न होने पर फांसी लगाई, जबकि उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाने पर दूसरी ने भी खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों आपस में सहेलियां थी. दोनों की आपस में गहरी दोस्ती भी थी.
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक गांव के रहने वाले देवराज की 19 वर्षीय बेटी गायत्री ने छत के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर छोटी बहन उसे देखने गई, तो उसके होश उड़ गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक गायत्री की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- UP: सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, प्रेमिका को कहा बेवफा, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
दोस्ती में बंधी जिंदगी का दुखद अंत
पुलिस परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही ही थी. इस दौरान गायत्री की सहेली 18 वर्षीय पुष्पा जो बगल में ही रहती थी, वह अपनी सहेली की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने फांसी लगा ली. घटना के समय पुष्पा के परिजन मृतक गायत्री के घर गए हुए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कपड़ों की जिद ने ली एक जान
वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक गायत्री कपड़ों की मांग कर रही थी. परिजन कुछ दिन बाद दिलाने की बात कह रहे थे, लेकिन युवती अभी लेने की जिद कर रही थी. इसी जिद के चलते उसने आत्महत्या कर ली. वहीं पुष्पा अपनी सहेली की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने भी आत्महत्या कर ली. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों ने एक दूसरे के नाम का टैटू अपने हाथों पर गुदवा रखा था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों दिनभर साथ रहती थीं. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मामले में DCP ने कही ये बात
डीएसपी सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आज 20 दिसंबर को कोतवाली देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के कुछ देर बाद उसी गांव से फिर सूचना मिली कि उनके घर के ठीक पीछे रहने वाली एक अन्य युवती ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि दोनों युवतियां आपस में सहेलियां थीं. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.