scorecardresearch
 

'लॉरेंस बिश्नोई बड़ा मासूम बच्चा है...असली गांधीवादी भी', गैंगस्टर को लेकर साध्वी प्राची का बयान

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने मीडिया में देखा बिश्नोई बड़ा मासूम बच्चा है. वह असली गांधीवादी है.

Advertisement
X
साधी प्राची (File Photo)
साधी प्राची (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को पहुंचीं हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है. साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं, लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है... बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा करता है. गांधी जी भी जीवों के समर्थन में थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'देश की सेना और बांग्लादेशी हिंदुओं को देना चाहिए वक्फ बोर्ड की जमीन', बोलीं साध्वी प्राची

बारूद के ढेर पर बैठा है मुजफ्फरनगर: साध्वी प्राची

19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर भी साध्वी प्राची ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल-बाल बच गया. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है. इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

उपद्रव के मामले में ओवैसी की पार्टी के नेताओं के नाम आने पर साध्वी प्राची ने कहा कि ओवैसी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. इस मामले में शामिल आरोपियों की मुजफ्फरनगर पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी करें. क्योंकि यह कोई छोटा कांड नहीं था. 

Advertisement

साध्वी प्राची ने कहा कि मुजफ्फरनगर मैं आती रहती हूं. मुझे दिल्ली जाना है. बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल-बाल बच गया . उन्होंने कहा कि आज अहोई है. ऐसे में मैं परिवार से मिलने जा सकती हूं. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है. सरकार को मामले को संज्ञान में लेकर खुफिया एजेंसियों को लगाना चाहिए, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें: 10 में से 9 कमरे खाली, न कोई मिलने आया, न वो बाहर गया... साबरमती जेल का वो हिस्सा जहां बंद है लॉरेंस बिश्नोई

ओवैशी देश में कराना चाहते हैं दंगा: साध्वी प्राची

ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. मैंने पहले भी बोला है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है... बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा... जीवों के समर्थन में... जीवों की रक्षा में गांधी जी भी थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement