scorecardresearch
 

क्या Sahara में फंसा पैसा वापस मिलेगा? सुब्रत रॉय के निधन के बाद लोग पूछ रहे सवाल

Subrata Roy Sahara: सहारा के निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब उनका पैसा डूब जाएगा? अगर नहीं तो फंसे पैसे वापस मिलेंगे कैसे? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को अपने पैसे मिलने की आस जगी थी.

Advertisement
X
Sahara के निवेशकों के मन में उठ रहे सवाल (सांकेतिक फोटो- PTI)
Sahara के निवेशकों के मन में उठ रहे सवाल (सांकेतिक फोटो- PTI)

सहारा ग्रुप (Sahara India Pariwar) के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद सहारा के करोड़ों निवेशकों में चिंता की लहर है. निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब उनका पैसा डूब जाएगा? अगर नहीं तो सहारा के पैसे निकलेंगे कैसे? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को अपने पैसे मिलने की आस जगी थी. बड़ी संख्या में लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) में पैसा वापसी के लिए अप्लाई भी कर रखा था. लेकिन बीती रात 'सहारा श्री' के निधन के बाद वो लोग मायूस हो गए हैं. तो आइए जानते है अब निवेशकों के रिफंड का क्या होगा... 

Advertisement

निवेशक पूछ रहे सवाल

ऐसे ही एक निवेशक हैं जितेंद्र कुमार राजपूत , जो यूपी के औरैया जिले में रहते हैं. उनका 3 लाख 50 हजार रुपया सहारा में फंसा हुआ है. सालों से वह इसे वापस पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. वो कहते हैं कि कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद जगी थी लेकिन अब सुब्रत रॉय के निधन के बाद क्या होगा, हमें नहीं पता. सरकार से ही उम्मीद है. 

एक और निवेशक संजय गुप्ता कहते हैं कि मैंने करीब 10 साल पहले सहारा में 1 लाख 75 हजार रुपये निवेश किया था. सुब्रत जी के जाने का दुख है, लेकिन अब पैसा फंसने का भी डर सता रहा है. एक और निवेशक का कहना है कि सरकार उनके पैसे वापस दिलाए. हम लोग कई सालों से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं. 

Advertisement

करीब 3 करोड़ निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई की थी जमा

बता दें कि सहारा ग्रुप की चार कोऑपरेटिव सोसाइटीज में करीब तीन करोड़ निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी. सबसे ज्यादा निवेशक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हैं. लेकिन निवेश की अवधि पूरी जाने के बाद भी लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिला. सालों से ये लोग पैसा वापसी के लिए भटक रहे थे. साथ-साथ कोर्ट केस भी चल रहा था. इस बीच साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को आदेश दिया कि वो निवेशकों को उनका पैसा ब्याज सहित वापस करे. हालांकि, इसके बाद भी निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलने में लंबा समय लग गया.  

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में किराये का कमरा, स्कूटर और 2 हजार रुपये से शुरुआत, ऐसे बढ़ता गया था सुब्रत रॉय सहारा का साम्राज्य

अगस्त 2023 में सहारा इंडिया की 4 सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों निवेशकों के लिए रिफंड प्रोसेस शुरू हुआ. केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए Sahara Refund Portal (CRCS) के जरिए रिफंड के लिए घर बैठे अप्लाई करने की सुविधा प्रदान की गई. साथ ही 5,000 करोड़ रुपये लौटाए जाने की बात कही गई.  

रिफंड के लिए इस पोर्टल पर कर सकते हैं अप्लाई 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में केंद्र सरकार ने इसी साल सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ की स्थापना की. इस पोर्टल पर जाकर निवेशक अपने रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल के माध्यम से सहारा ग्रुप की 4 सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड  के निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा. गौरतलब है कि 22 मार्च, 2022 से पहले सहारा में निवेश करने वाले लोग ही इस पोर्टल के जरिए रिफंड पा सकते हैं.  

45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा 

Sahara Refund Portal पर आवदेन करने के लिए निवेशक के पास सदस्यता नंबर, जमा अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जरूरी हैं. सहारा में फंसे पैसे के लिए क्लेम करने के लिए निवेशक का आधार चालू मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है. साथ ही बैंक खाते से भी आधार का जुड़ा होना भी अनिवार्य है. इसके बिना कोई भी निवेशक क्लेम दाखिल नहीं कर पाएगा. 

इन सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आप सहारा पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे ही आपका आवेदन सबमिट होगा, आपको एक एनरोलमेंट नंबर मिल जाएगा. साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भी आ जाएगा.

Advertisement

अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर (1800 103 6891 और 1800 103 6893) दिए गए हैं. निवेशक के डॉक्यूमेंट्स की जांच-पड़ताल के बाद 45 दिनों के अंदर उसके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे. इस पोर्टल के जरिए करीब 2.5 करोड़ लोगों को लाभ होगा.

पैसा ऐसे निवेशकों को वापस मिलेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10,000 रुपये का कैप लगाया है. यानी पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी, जिनका निवेश 10,000 रुपये है.

Live TV

Advertisement
Advertisement