scorecardresearch
 

सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पिलर गिरने से 2 मजदूर हुए घायल

सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान पिलर गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. एक मजदूर का पैर फ्रैक्चर हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे को गंभीरता देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है.

Advertisement
X
सहारनपुर में निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर- चैटजीपीटी)
सहारनपुर में निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर- चैटजीपीटी)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान एक पिलर गिरने से उसके नीचे दो मजदूर दब गए. जिसके बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची. दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. 

Advertisement


निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में दोनों मजदूरों के पैरों में चोटें आईं हैं. देवबंद के क्षेत्राधिकारी रविकांत पाराशर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान एक खंभे को एक मशीन की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था. तभी पिलर गिर गया और दो मजदूरों के पैरों में चोटें आईं. एक मजदूर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया. 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में हिंडन नदी के ब्रिज से लटकते मिले युवक-युवती के शव, ऑनर किलिंग की आशंका

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार, फिलहाल पिलर के नीचे अभी कोई दबा नहीं हुआ है. रेस्क्यू कर दोनों को बचा लिया गया है. 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. जो दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे 210 किमी लंबा होगा. इस एक्सप्रेसवे से 6 घंटे का सफर घटकर महज 2.5 घंटे तक का हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देहरादून को जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 2024 तक पूरा होना था. एक्सप्रेसवे के निर्माण में कुल लागत 2423 करोड़ आई है. 

Advertisement

एक्सप्रेसवे से पर्यटन और इंडस्ट्री के विकास में मदद मिलेगी. साथ ही ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में कमी आएगी. एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों तकनीकों से बनाया जा रहा है. पूरे एक्सप्रेसवे के किनारे सौर ऊर्जा प्रणाली और वृक्षारोपण की योजना है. यह एक्सप्रेसवे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से भी लैस होगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement