scorecardresearch
 

सहारनपुर: दो लड्डू चोरी कर खा गई छात्रा... आरोप लगा प्रिंसिपल ने स्कूल से निकाला, मचा बवाल

Saharanpur News: दो लड्डू चोरी करके खाने के आरोप में प्रिंसिपल ने दो बहनों को स्कूल से निकाल दिया. आरोप यह भी है कि उसने बहनों का नाम भी काट दिया और उनकी टीसी में 'बैड कैरेक्टर' लिखने की धमकी दी.

Advertisement
X
सहारनपुर के सरकारी स्कूल का मामला
सहारनपुर के सरकारी स्कूल का मामला

यूपी के सहारनपुर में एक सरकारी स्कूल (उच्च प्राथमिक विद्यालय) के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगा है. दो लड्डू चोरी करके खाने के आरोप में प्रिंसिपल ने दो बहनों को स्कूल से निकाल दिया. आरोप यह भी है कि उनका नाम भी काट दिया गया और टीसी में 'बैड कैरेक्टर' लिखने की धमकी दी गई. फिलहाल, मामले के तूल पकड़ने के बाद अब BSA ने जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र का है, जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लड्डू चोरी के आरोप में दो छात्राओं को स्कूल से निकाले जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. आरोप लगाया गया है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा सात और आठ में पढ़ने वाली दो छात्राओं पर लड्डू चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया और नाम काटकर उनकी टीसी देने की बात भी कही. इस विवाद में छात्राओं के पिता का कहना है कि एक बेटी के साथ मारपीट भी की गई. 

मामला 15 अगस्त का है जब स्कूल में बांटने के लिए लड्डू मंगाए गए थे. कुछ लड्डू बच गए तो उन्हें प्रिंसिपल के ऑफिस में रख दिया गया था. छात्रा ने बताया अगले दिन 16 अगस्त को बच्चे स्कूल आए. प्रिंसिपल सर पढ़ा रहे थे, उसी समय बच्चों को काम देकर वो पानी पीने चले गए और तभी क्लास की कुछ छात्राओं ने लड्डू चोरी करके खा लिए. जिसका आरोप सर ने मुझपर लगा दिया और स्कूल से बाहर कर दिया. जब बच्ची ने घर में ये घटना बताई तो पिता ने स्कूल पहुंच बात की, और जब बात नहीं बनी तो एसडीएम आदि से मिलकर शिकायत की. 

Advertisement

एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि चोरी में उसका कोई हाथ नहीं था, बल्कि अन्य लड़कियों ने चोरी की थी और उसे झूठा फंसाया गया. पीड़िता ने बताया कि उसने चोरी नहीं की है, लेकिन प्रिंसिपल ने उस पर आरोप लगाते हुए उसे मारा और स्कूल से निकाल दिया.  

पिता संग दोनों बहनें

बच्ची के पिता जसबीर कुमार का कहना है कि उनकी बेटियों को झूठे आरोप में फंसाया गया है और अब उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है. बच्ची सातवीं क्लास में पढ़ती है और उसकी बड़ी बहन आठवीं क्लास में पढ़ती है. छोटी बहन के ऊपर लड्डू चोरी का आरोप लगा था लेकिन उसके साथ-साथ बड़ी बहन को भी स्कूल से निकाल दिया. 

जसबीर कुमार ने एसडीएम (नकुड़) को शिकायत की है और मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटियों को इस स्कूल में पढ़ा रहे थे, लेकिन अब उन्हें मजबूरन टीसी लेकर उन्हें कहीं और पढ़ाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है. 

फिलहाल, अब इस घटना की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग हरकत में आया है. सहारनपुर की बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में हाल ही में आया है. जिसपर उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और खंड शिक्षा अधिकारी को छात्राओं के परिवार से बातचीत कर काउंसलिंग करवाने के निर्देश दिए हैं. शुरुआती जांच में लड्डू चोरी का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, लेकिन मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है. 

Advertisement

हालांकि, इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में शिक्षा-व्यवस्था और स्कूल प्रशासन के कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रिंसिपल के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से उनसे सीधे संपर्क नहीं हो सका. इस पूरे प्रकरण से परिवार और स्थानीय समाज में आक्रोश है. वे चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement