उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपने तीन बच्चों की हत्या के आरोप में जेल भेजे गए बीजेपी नेता योगेश रोहिला की पहली रात तनाव और बेचैनी में कटी. जेल प्रशासन के मुताबिक, वह देर रात तक सो नहीं पाया और मानसिक रूप से तनाव में दिखा.
पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया. जेल प्रशासन ने उसे नए कैदियों के लिए निर्धारित बैरक में रखा है.
जेल प्रशासन के अनुसार, योगेश रोहिला की पहली रात सामान्य नहीं रही. वह लगभग 2:00 बजे के बाद ही सो पाया. हालांकि, उसने जेल में दिया गया खाना खाया और सुबह का नाश्ता भी किया. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए जेल के डॉक्टर ने उसका चेकअप किया.
पत्नी और तीन बच्चों को मारी थी गोली
शनिवार को योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारी थी. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पत्नी नेहा गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
तीनों बच्चों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
रविवार को जब मृत बच्चों के शव गांव पहुंचे, तो माहौल गमगीन हो गया. शवों को पांच मिनट के लिए घर पर रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. तीनों बच्चों की एक साथ चिताएं जलते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.
हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया है कि योगेश ने इस वारदात को गुस्से और पारिवारिक विवाद के चलते अंजाम दिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. हालांकि, गांववालों का कहना है कि वह पहले से ही गुस्सैल स्वभाव का था.
हत्या के बाद खुद पुलिस को किया था फोन
हत्या के बाद योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घर के अंदर खून से लथपथ शव पड़े थे और आरोपी शांत नजर आ रहा था.
गांव में सन्नाटा, आरोपी पर कड़ी निगरानी
इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने आरोपी पर कड़ी निगरानी रखी है, ताकि वह कोई अप्रत्याशित कदम न उठा ले. डॉक्टरों की टीम उसकी मानसिक स्थिति पर नजर रख रही है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी. गांववाले अब भी इस घटना से सदमे में हैं और सवाल कर रहे हैं कि कोई पिता इतनी निर्दयता कैसे कर सकता है.