scorecardresearch
 

सहारनपुर दंपती सुसाइड: 7 साल के दिव्यांग बेटे ने दी सौरभ बब्बर को मुखाग्नि, छलक पड़े सबके आंसू; इमरान मसूद ने की कार्रवाई की मांग

Saharanpur Couple Suicide: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. बीजेपी नेता राघव लखनपाल भी मृतक सौरभ बब्बर के घर पहुंचे और शोक प्रकट किया.

Advertisement
X
सहारनपुर: बेटे ने दी पिता सौरभ को मुखाग्नि
सहारनपुर: बेटे ने दी पिता सौरभ को मुखाग्नि

यूपी के सहारनपुर में रहने वाले व्यापारी सौरभ बब्बर ने कर्जदारों से परेशान होकर अपनी पत्नी मोना संग हरिद्वार की गंगा में छलांग लगा दी. इस घटना में सौरभ की मौत हो गई जबकि मोना के शव की तलाश जारी है. देर शाम (12 अगस्त) जब सौरभ का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. सौरभ के 7 साल के दिव्यांग बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े.

Advertisement

बता दें कि सौरभ और मोना के दो बच्चे हैं. बेटी की उम्र 11 साल और बेटा 7 साल का है. बेटा दिव्यांग है. उसी ने पिता सौरभ बब्बर का अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार के वक्त बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए थे. उन्होंने नम आंखों से व्यापारी को अंतिम विदाई दी. 

वहीं, मृतक व्यापारी सौरभ बब्बर के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है. सूचना पाकर सहारनपुर के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राघव लखनपाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. बीजेपी नेता ने 'एक्स' पर लिखा- अत्यंत दुखद सूचना ने सबको झकझोर दिया है. मोहल्ला किशनपुरा के सौरभ ने अपनी पत्नी के साथ गंगा जी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. सौरभ का अंतिम संस्कार उनके बेटे को करता देख सबकी आंखें नम हो गईं. प्रभु इन बच्चों को शक्ति दें. 

Advertisement
पूर्व बीजेपी सांसद राघव लखनपाल

सांसद इमरान मसूद ने कही ये बात 

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी मृतक के घर पहुंचकर शोक प्रकट किया. मसूद ने 'एक्स' पर लिखा- सहारनपुर के ज्वैलर्स व्यापारी सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी की आत्महत्या की खबर सुनकर मन बहुत दुखी है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जीवन में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन आत्महत्या इसका समाधान नहीं है. हमें समस्याओं का सामना करने के लिए हिम्मत और साहस की जरूरत होती है. व्यापार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन हमें हार नहीं माननी चाहिए. आत्महत्या के बजाय, हमें समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए. हमें अपने परिवार, दोस्तों और समाज से मदद लेनी चाहिए. जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए. 

ये भ पढ़ें- 'अंधाधुंध ब्याज दिया, अब अलविदा', कर्जदारों से परेशान सहारनपुर के सौरभ बब्बर ने पत्नी संग मौत को लगाया गले

इमरान मसूद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. इस अवसर पर विधायक शाहनवाज खान, नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, क़ाज़ी फरहान, अजमत अली, इसरार प्रमुख आदि लोग मौजूद रहे. 

मृतक के घर पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और उनके साथी

मालूम हो कि नगर कोतवाली क्षेत्र के किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही ज्वैलर्स की दुकान थी. रविवार की रात सौरभ बब्बर अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ बाइक से हरिद्वार गए थे. सोमवार को उनका शव गंग नहर से मिला. पत्नी मोना अब भी लापता है. सौरभ के पास लोगों का काफी पैसा था और उन पर भारी कर्ज था. उनके दो बच्चे हैं, जिन्हें मरने से पहले वे नाना-नानी के घर छोड़ गए थे. 

Advertisement

हालांकि, तब किसी को नहीं पता था कि दंपती इतना बड़ा कदम उठा लेंगे. फिलहाल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन मासूम बच्चों का चेहरा देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहें. इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement