scorecardresearch
 

चाइनीज मांझे ने ली जान... बिजली के तार में उलझी पतंग, बच्चे ने मांझा खींचा तो करंट से जलने लगे कपड़े, दर्दनाक मौत!

यूपी के सहारनपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां चाइनीज मांझे की वजह से 15 साल के बच्चे की जान चली गई. दरअसल, बच्चा अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, इस दौरान पतंग बिजली के तार में फंस गई. बच्चे ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसने चाइनीज मांझे को छुआ, उसे करंट लग गया.

Advertisement
X
चाइनीज मांझे ने ली जान. (Photo: AI)
चाइनीज मांझे ने ली जान. (Photo: AI)

यूपी के सहारनपुर में पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे की वजह से एक किशोर की जान चली गई. दरअसल, पतंग बिजली के तार में फंस गई थी. इस दौरान किशोर ने जैसे ही मांझे को पकड़कर पतंग खींचनी चाही, तो उसे करंट लग लग गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन दो दिनों तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 29 जनवरी की है. 15 वर्षीय तुषार धमीजा अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान एक पतंग बिजली के तारों में फंस गई. तुषार ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसने चाइनीज मांझे को पकड़ा, उसके शरीर में तेज करंट दौड़ गया. देखते ही देखते उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया.

यह भी पढ़ें: किलर बना चाइनीज मांझा... MP और गुजरात में पिता के साथ बाइक पर बैठे 7 और 4 साल के बच्चों की गर्दन कटने से मौत

जब परिजनों व अन्य लोगों ने देखा तो जैसे तैसे उसे मांझे से अलग किया और तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया. इसके बाद वहां से भी ऋषिकेश एम्स भेजा गया. दो दिनों तक चले इलाज के बाद 1 फरवरी की शाम को तुषार ने दम तोड़ दिया. इस घटना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तुषार झुलसा हुआ नजर आ रहा है. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सदमे में है. तुषार के पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

बता दें कि जानलेवा मांझे पर बैन लगाया गया था, लेकिन इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल अब भी जारी है. पुलिस प्रशासन लगातार चाइनीज मांझे को लेकर सख्त है और इसे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसके बाद भी लोग चोरी छिपे मांझा बेच रहे हैं. बीते साल बसंत पंचमी पर भी सहारनपुर में दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें फ्लाईओवर पर जाते समय एक बाइक सवार की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया था और गर्दन कट गई थी, जिसके बाद बाइक सवार की मौत हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement