सहारनपुर के थाना देवबंद पुलिस ने एक डॉक्टर को नाम बदल कर दूसरे धर्म की महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि 1 जुलाई को एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी. इसमें महिला ने बताया था कि मेरे पति ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर शादी की और मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया.
महिला ने अपने पति पर गैंगरेप का भी आरोप लगाया है. तहरीर में महिला ने बताया कि शादी के बाद पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुझसे सामूहिक दुष्कर्म भी किया. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाने में पहुंचकर FIR दर्ज करने वाली महिला बंगाल की रहने वाली है. महिला का कहना है कि देवबंद के रहने वाले डॉक्टर अहबार ने अपना नाम अमन दीक्षित बताकर हिंदू रीति रिवाज के साथ मेरे साथ शादी की थी. हमें यह नहीं पता था कि यह दूसरे धर्म से हैं. जब मुझे पता चला कि मेरे पति का नाम अमन दीक्षित नहीं अहबार है, तो उन्होंने मुझे कमरे में बंद कर दिया.
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी निगरानी के लिए कमरे में कैमरा भी लगा दिया. इसका रिमोट कंट्रोल मेरे पति के मोबाइल में था. उससे वह मेरे ऊपर 24 घंटे नजर रखता था. महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि यह अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म भी करता था.
गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर अहबार हुसैन जिसने खुद को अमन दीक्षित बताकर दूसरे धर्म की महिला से शादी की थी. डॉ अहबार हुसैन पुत्र इफ्तखार सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कोटला का रहने वाला है. डॉ अहबार हुसैन की पहली पत्नी उसी के धर्म की ही है. उसने भी डॉक्टर पर यह आरोप लगाए थे कि उसने तीन-चार शादियां की है और सबको अलग-अलग जगह छुपा कर रखता है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना देवबंद पर 1 जुलाई को एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था. महिला ने बताया कि उसके पति ने धोखे से उसके साथ शादी की और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. जब महिला ने इस बात को सबको बता देने की बात अपने पति से कही तो उसे घर में ही बंद कर दिया गया.
एसपी के अनुसार महिला ने यह भी बताया कि उसका पति अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म भी करता था. इस संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था और अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई थी. अभियुक्त अभी तक फरार चल रहा था. अब मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त डॉक्टर अहबार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.