उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जूस की दुकान पर एक कॉन्स्टेबल और महिला के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कॉन्स्टेबल जबरन महिला का हाथ पकड़े हुए है और महिला चीख-चिल्ला रही है. महिला आरोपी कॉन्स्टेबल की प्रेमिका बताई जा रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के एसएसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है. दोषी पर एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि बीते दिन सहारनपुर में कोर्ट रोड स्थित एक जूस कार्नर में जूस पीने आए एक हेड कॉन्स्टेबल व उसकी कथित प्रेमिका में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों में बीच-बचाव कराया. हाथापाई का वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो में कॉन्स्टेबल सिर से खून निकल रहा है. कॉन्स्टेबल ने महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर बैठा रखा है. वहीं, महिला चीख-चिल्ला रही है. वह कॉन्स्टेबल पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा रही है.
इस वायरल वीडियो को लेकर एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल मुजफ्फरनगर से ट्रांसफर होकर यहां आया है. वीडियो में दिख रही महिला और कॉन्स्टेबल पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं. यहां पर भी दोनों साथ में ही दुकान पर जूस पीने के लिए गए थे. जहा दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल, आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी गई है.