उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गैंगरेप मामले में पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल (Mohammad Iqbal alias Haji Iqbal) के छोटे भाई और उसके 4 बेटों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला हाजी इकबाल की ग्लोबल यूनिवर्सिटी में काम करती थी.
दरअसल, गैंगरेप की शिकायत करने वाली महिला बागपत जिले की रहने वाली है. वह पहले अपने पति के साथ हाजी इकबाल की ग्लोबल यूनिवर्सिटी में काम करती थी. महिला का आरोप है कि वर्ष 2021 से वह ग्लोबल यूनिवर्सिटी में काम करती थी. इस दौरान हाजी इकबाल के छोटे भाई और उसके 4 बेटों ने समय-समय पर उसके साथ गैंगरेप किया और उसे धमकाया भी.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन, दबंगई और मनी लॉन्ड्रिंग... दुबई फरार सहारनपुर के हाजी इकबाल ने कैसे खड़ा कर लिया अरबों का साम्राज्य?
ताकि वह बाहर किसी को कुछ न बताए. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से हाजी इकबाल के चारों बेटे और उसका भाई गैंगस्टर और अन्य गंभीर धाराओं में जेल में बंद हैं. वहीं हाजी इकबाल अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. वहीं, ED (प्रवर्तन निदेशालय) और सहारनपुर पुलिस प्रशासन हाजी इकबाल की कई हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही जब्त कर चुका है.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि 2 अक्टूबर को मिर्जापुर थाने में एक महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने बताया कि नवंबर 2021 से जब वह ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मेड के पद पर तैनात थी. तब से लेकर अब तक इन आरोपियों ने समय-समय पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है.
अदालत में दर्ज कराया गया महिला का बयान
साथ ही उसे धमकाया गया और यह बात बाहर न बताने का दबाव बनाया गया. महिला ने पुलिस के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया, इसकी जांच क्षेत्राधिकारी बेहट द्वारा भी की गई. जांच के बाद यह मुकदमा मिर्जापुर थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया है तथा महिला का बयान भी अदालत में दर्ज कराया गया है.