UP News: सहारनपुर (Saharanpur) के छुटमलपुर कस्बे में एक होटल कर्मचारी ने घिनौनी और शर्मनाक हरकत की. यहां 'अपना दस्तरखान' नाम के होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंका. यह घटना तब सामने आई, जब किसी ने कर्मचारी की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.
यहां देखें Video
जानकारी के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद छुटमलपुर के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले सोना पंडित उर्फ नितिश बड़थवाल ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. फतेहपुर थाना पुलिस ने इस मामले में बिना देर किए कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंक रहा था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में सैलून कर्मचारी की घिनौनी हरकत... ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर कर रहा था मसाज, Video
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोग होटल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए. प्रशासन ने इस घटना के बाद होटल पर नजर रखने और उसकी नियमित जांच के निर्देश जारी किए हैं.