सहारनपुर से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन से एक दो साल की बच्ची नायरा का अपहरण हो गया. यह घटना तब हुई, जब बच्ची का परिवार बिजनौर के धामपुर से ट्रेन में सफर कर रहा था. बच्ची के माता-पिता, पंजाब के खन्ना के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक वे एक पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए धामपुर आए हुए थे. शादी समारोह के बाद परिवार हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच धामपुर स्टेशन से ट्रेन में बुर्का पहने एक महिला भी सवार हुई थीं और मौका देखकर वह बच्चे को चुराकर भाग गई.
यह भी पढ़ें: भिखारियों का आतंक... कहीं चाकू घोंपा तो कहीं तोड़फोड़, भीख ना मिलने पर किया बच्चा चोरी
सीसीटीवी में बुर्का पहने महिला बच्ची को ले जाते दिखी
बच्ची की मां नेहा खान ने बताया कि वे अपने पति और बच्ची के साथ ट्रेन में धामपुर से रात 11 बजे सवार हुईं थीं. ट्रेन में सीट मिलने के बाद वे अपनी बेटी नायरा को लेकर सो गईं, जबकि उनके पति फोन देख रहे थे. कुछ देर बाद उनके पति भी सो गए. इसी बीच रात करीब 12 बजे उनके पति जागे और उस समय बच्ची उनके पास ही थी. इसके बाद दोनों फिर से सो गए. जब ट्रेन अंबाला से पहले जगाधरी स्टेशन के पास पहुंची, तब नेहा की आंख खुली और उन्होंने देखा कि उनकी बेटी उनकी सीट पर नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी बच्ची को ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
परिवार ने तत्काल ट्रेन में सवार पुलिसकर्मियों को सूचना दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों और यात्रियों ने मिलकर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. इसके बाद दंपति को सहारनपुर जीआरपी थाने भेजा गया, जहां उन्होंने बच्ची की गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच के बाद यह पाया गया कि एक महिला, जो बुर्का पहने हुई थी, बच्ची को कंधे पर उठाकर प्लेटफार्म पर जाती हुई नजर आ रही थी. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिख पाया. क्योंकि वह बुर्का पहने हुई थी.
महिला की तलाश में जुटी पुलिस
नेहा खान ने आगे बताया कि ट्रेन में उनके बगल में बैठे एक यात्री ने उन्हें जानकारी दी कि एक महिला उनके पास आकर बैठ गई थी और कुछ ही देर में ट्रेन के सहारनपुर स्टेशन पर रुकने से पहले वह बच्ची को उठाकर उतर गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी मुरादाबाद के एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस घटना की सूचना उन्हें सुबह 3:30 बजे मिली. उन्होंने बताया कि बच्ची के गायब होने की खबर मिलने के बाद ट्रेन में तैनात इस्कॉर्ट कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन बच्ची नहीं मिली. इसके बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई, जिसमें एक महिला बच्ची को उठाकर स्टेशन पर दिखाई दी.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा पीटी गई ये महिला हिंदू नहीं है, बच्चा चोरी की अफवाह का है ये मामला
पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और महिला की पहचान और बच्ची को ढूंढने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जीआरपी और रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस महिला की तलाश कर रही है, जिसने बच्ची को चुराया है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद करने में सफल होंगे.