सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में देर रात एक घर में चोरी की घटना हुई. जानकारी के अनुसार, तीन बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को धमकाने और लूटपाट करने की कोशिश की. पीड़ित राजकुमार ने बताया कि बदमाशों ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी और घर में मौजूद अन्य परिजनों को भी बंधक बनाने की कोशिश की.
घटना के दौरान शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों की सहायता से घर में मौजूद दो बदमाशों को पकड़ा गया और जमकर उनकी पिटाई की गई, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाशों की पहचान फरीद और सलीम के रूप में हुई है. दोनों बदमाश थाना मंडी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों बदमाशों को सौंप दिया गया.
एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. तीसरा बदमाश सावेज बताया जा रहा है, वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. घटना के दौरान मकान मालिक और पड़ोसियों की सतर्कता से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस अब फरार बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है और इस मामले में आगे की जांच जारी है.
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि दो बदमाश मेरे घर में घुसे. एक ने कनपटी पर रिवाल्वर लगा दिया और दूसरा बदमाश पूरे घर में घूमने लगा. जब हल्ला हुआ तो पड़ोसी आ गए. इस बीच एक बदमाश भाग गया और दो को पकड़ लिया गया. लोगों द्वारा पिटाई के बाद पुलिस दोनों बदमाशों को अस्पताल ले गई.
वहीं, एसपी सिटी व्योम बिन्दल ने कहा कि थाना बागलहेड़ी के अंतर्गत आने वाले नवादा क्षेत्र में राजकुमार के घर में तीन लोग घुसे और चोरी करने का प्रयास किया. आसपास के लोगों की सहायता से उन पर काबू पाया गया एवं तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, उनमें से दो बदमाश को पकड़ लिया गया, जिनका नाम फरीद और दूसरे का नाम सलीम है. इनके पास से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए. बाकी एक भाग गया.