scorecardresearch
 

UP Nikay Chunav Result 2023: सहारनपुर मेयर चुनाव में बसपा को हराकर BJP के अजय सिंह ने दर्ज की जीत

Saharanpur Nagar Nigam: सहारनपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. मुख्य मुकाबला बसपा और बीजेपी के बीच रहा, जिसमें बीजेपी के अजय सिंह चुनाव जीते हैं. बता दें कि यूपी के 17 नगर निगम में से 10 नगर निगम के चुनाव 4 मई को पहले चरण में 37 जिलों में हुए थे.

Advertisement
X
UP Nikay Chunav Result 2023
UP Nikay Chunav Result 2023

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार, मतगणना की प्रक्रिया में सहारनपुर मेयर (Saharanpur Mayor Seat) सीट पर बीजेपी ने 154703 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. यहां बीजेपी के अजय कुमार सिंह ने बसपा की खदीजा मसूद, सपा के नूर हसन और कांग्रेस के प्रदीप शर्मा को चुनावी शिकस्त दी है.

Advertisement

बता दें कि सहारनपुर से बसपा के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने अपनी भाभी खदीजा मसूद को चुनाव लड़वाया था. शुरुआती रुझान में बसपा से चुनाव लड़ने वाली खदीजा कुछ समय के लिए आगे भी हुई थीं, लेकिन समय के साथ-साथ वापसी करते हुए भाजपा ने बाजी मार ली. खदीजा का चुनाव हारना इमरान मसूद के लिए तगड़ा झटका है.

सहारनपुर मंडल में शामली, मुजफ्फरनगर शामिल हैं. इसमें से सहारनपुर नगर निगम है, जबकि शामली और मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट हैं. सहारनपुर में 4 मई को पहले चरण में मेयर समेत 70 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे.  आज काउंटिंग के बीच सहारनपुर के देवबंद मतगणना स्थल पर पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प में एक सिपाही और एक बीजेपी कार्यकर्ता के घायल हो गया.

UP Nikay Chunav Result 2023

चुनाव मैदान में थे कुल आठ उम्मीदवार

Advertisement

सहारनपुर मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां से सपा ने नूर हसन मलिक को इस बार उम्मीदवार बनाया था, जो पूर्व विधायक अशु मलिक के भाई हैं. वहीं, बसपा ने खदीजा मसूद, बीजेपी ने डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस ने प्रदीप वर्मा, तो आम आदमी पार्टी ने सहदेव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. इसके अलावा तीन निर्दलीय भी मैदान में थे. मेयर पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में थे.

70 वार्डों में 389 प्रत्याशी

सहारनपुर के 70 वार्ड में करीब 389 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं, 2017 में करीब 800 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार 9 वार्ड ऐसे रहे, जहां सिर्फ दो प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं, 15 वार्ड ऐसे रहे, जहां तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. मात्र दो से तीन वार्ड ऐसे थे, जहां 10 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे.

वार्ड का नाम उम्मीदवार पार्टी का नाम प्राप्त वैध मत प्राप्त मत % मतदान %
5-सड़क दूधली रूखसार बहुजन समाज पार्टी 1709 35.24 66.9
2-पिंजौरा बादशाहपुर सुनील कुमार भारतीय जनता पार्टी 3884 49.99 51.64
4-मौहम्मदपुर माफी (जे० जे० पुरम) अनिल कुमार भारतीय जनता पार्टी 2769 49.77 57.76
6-वर्धमान कालौनी दरा कोटतला रूकमणी भारतीय जनता पार्टी 2018 23.97 61.19
8-दराकोटतला स्वादबैरून निघत जावेद बहुजन समाज पार्टी 3224 34.25 62.01
7-जाटव नगर अल्पना बहुजन समाज पार्टी 2193 49.97 66.63
3-औज़पुरा स्‍वराज बहुजन समाज पार्टी 1059 28.78 49.11
1-मौअज्जमपुरा नूतन भारतीय जनता पार्टी 1368 26.49 64.88

पंचायत चुनाव, नगर पालिका, नगर निगम के हर सीट के नतीजे देखनें के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

इस बार नगर निगम के लिए कुल मतदाता छह लाख 19 हजार 269 रहे. इनमें दो लाख 90 हजार 937 महिला मतदाता और 3 लाख 28 हजार 330 पुरुष मतदाता शामिल हैं. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने बसपा उम्मीदवार फजलुर्रहमान को करीब 2 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
Advertisement