यूपी के सहारनपुर में नाबालिग लड़की जगह खाकर अपने बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई और वहीं दम तोड़ दिया. उसने अपने सुसाइड नोट में बॉयफ्रेंड को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दोनों के बीच बीते डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था. प्रेमिका का कहना है कि वो उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. नाबालिग प्रेमिका के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस जांच में पता चला कि किशोरी ने अपने बॉयफ्रेंड के व्यवहार से दुखी होकर यह कठोर कदम उठाया. पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें किशोरी ने बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने लिखा कि अमन अब उससे दूरी बनाने का प्रयास कर रहा था और दोनों के रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रह गई थी.
इस घटना से कुछ समय पहले किशोरी ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ 376 (बलात्कार) का मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों के परिवारों में विवाह की बात भी चल रही थी, लेकिन किसी कारणवश यह विवाह संभव नहीं हो पाया. दोनों की शादी नहीं हो सकने की वजह से निराश किशोरी ने यह कदम उठाया. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि किशोरी ने जहर क्यों खाया, इसकी वजहों का पता लगाया जा रहा है. आरोपी अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.
मृतका के पिता ने क्या बताया
लड़की के पिता ने FIR में लिखवाया कि उनकी बेटी ने अमन के खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद वो काफी परेशान रह रही थी. इसी वजह से वो 30 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे अमन के घर गई और उसके घरवालों से मिली. इस संबंध में किसी ने मेरी पत्नी को खबर दी और जब वो मौके पर पहुंची तो देखा कि बेटी अमन के घर के बाहर बैठी थी. उसने अपनी मां को बताया कि यहां आने से पहले वो घर में रखी जहरीली कीटनाशक ONON 505 की दवाई पीकर आई थी और उसकी खाली शीशी को डस्टबिन में फेंक दिया था.
'10 साल पहले मां गुजर गई, फिर पिता करने लगा रेप...' 16 साल की लड़की ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती!
पिता बोले- दो सुसाइड नोट घर में मिले
मृतका के पिता ने बताया कि यह सुनते ही मेरी पत्नी और अन्य कुछ लोग उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां मेरी बेटी को डॉक्टर ने मृत बता दिया तथा मुझे घर से ही मेरी बेटी के लिखे हुए दो सुसाइड नोट भी मिले हैं, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अमन को बताया है. बेटी ने लिखा है कि उसने मुझे जीने नहीं दिया, मेरी जिंदगी खराब दी. उस इंसान को खुश रखना सब. मेरे मां बाप का इसमें कोई दोष नहीं है. अमन ने मुझे जीने नहीं दिया तथा अंग्रेजी में अपने हस्ताक्षर किए हैं.
एसपी सिटी ने क्या बताया?
वहीं इसको लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले एक लड़की ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी, जिसमें नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. जिसके बाद यहां से फील्ड यूनिट जब वहां पर पहुंची, एविडेंस कलेक्ट किए गए, जिसमें सुसाइड लेटर भी मिला था. इसमें उसने एक युवक पर आरोप लगाया था, जिससे पहले उसका प्रेम प्रसंग भी था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसको कोर्ट में पेश कर दिया गया है. घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला था उसी के बिहाफ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था और उसमें युवक को नामजद किया गया था. पता चला है कि लड़की ने पहले भी युवक पर 376 का एक मुकदमा लिखवाया था और उसके बाद दोनों का विवाह करने के लिए परिवार में बात चल रही थी. किसी वजह से इनका विवाह नहीं हो पाया, इस वजह से यह घटना करी की गई है.